गाजियाबाद की ताज़ा खबरें: अपराध व प्रशासनिक कार्रवाई पर बड़ी अपडेट्स

1. एनकाउंटर में गिरफ्तार हुआ शातिर लुटेरा, पुलिस ने दौड़ाकर मारी गोली
गाजियाबाद पुलिस ने एक शातिर लुटेरे सुकेश उर्फ राजा को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे दौड़ाकर पैर में गोली मारी, जिससे वह गिर गया और उसे हिरासत में ले लिया गया। यह अपराधी महिलाओं से लूटपाट करने के लिए कुख्यात था और कई थाना क्षेत्रों में सक्रिय था। उसके खिलाफ 10 से अधिक मुकदमे दर्ज थे। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी।
2. रिटायर्ड विशेष सचिव गृह से फ्लैट दिलाने के नाम पर पांच लाख की धोखाधड़ी
क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित अरिहंत सोसायटी में रहने वाले सेवानिवृत्त विशेष सचिव गृह राम निवास शर्मा के साथ ठगी का मामला सामने आया है। उनके परिचित मनीष शर्मा ने उत्तराखंड में वन बीएचके फ्लैट दिलाने के नाम पर उनसे पांच लाख रुपये ले लिए और फिर कोई फ्लैट नहीं दिया। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
3. एनएच-24 के पास 50 हजार वर्गमीटर में चल रही अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने एनएच-24 के पास रोहन एंक्लेव और सद्भावना कॉलोनी के बीच हो रही अवैध प्लॉटिंग पर बड़ी कार्रवाई की। यहां टीनशेड लगाकर चोरी-छिपे 50 हजार वर्गमीटर क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी। जीडीए की टीम ने बुलडोजर लगाकर इसे ध्वस्त कर दिया। जीडीए वीसी अतुल वत्स ने बताया कि इस अवैध निर्माण की शिकायतें लगातार मिल रही थीं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
4. इंदिरापुरम में युवक की कार से लैपटॉप और नकदी चोरी
ज्ञानखंड-ए क्षेत्र में एक युवक की कार से चोरों ने लैपटॉप और नकदी चोरी कर ली। मनोज, जो वैशाली सेक्टर-3 के निवासी हैं, डॉक्टर के पास गए थे और अपनी कार बाहर खड़ी कर दी थी। वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि कार से लैपटॉप और नकदी गायब थी। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और सीसीटीवी फुटेज की जांच के आधार पर चोरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
Exit mobile version