गाजियाबाद समाचार: खेल से लेकर अपराध तक, जानें शहर की बड़ी खबरें

1. वीरू के शतक से चमका नोएडा वंडर्स, पांच विकेट से जीती टीम
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित अल्फा क्रिकेट मैदान में खेले गए श्री राजपति मिश्रा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के रोमांचक मुकाबले में नोएडा वंडर्स ने मिश्रा स्पोर्ट्स क्लब को पांच विकेट से मात दी। इस जीत के हीरो रहे वीरू, जिन्होंने शानदार शतक जड़ा।
2. फर्जी दस्तावेजों से बेच दिया मकान, 28.25 लाख की धोखाधड़ी
साहिबाबाद में बिहार निवासी दुलार चंद्र ने विक्रम एंक्लेव स्थित एक मकान को अपना बताकर दिल्ली निवासी बीना पत्नी रविकुमार को 28.25 लाख रुपये में बेच दिया। एक सप्ताह बाद दंपती को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने आरोपी के खिलाफ पुलिस से शिकायत दर्ज कराई।
3. NCR में तेज हवाओं का कहर, गाजियाबाद में 28 Km की स्पीड से बह रही सर्द हवा
गाजियाबाद और एनसीआर के आसपास के जिलों में तीसरे दिन भी तेज हवाओं का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को 28 किमी प्रति घंटे की गति से चलने वाली सर्द हवाएं और धूलभरी आंधी के कारण मौसम में ठंडक बढ़ गई है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
4. गाजियाबाद में रेहड़ी-पटरी वालों पर लगेगा यूजर चार्ज, जानें नई वेंडिंग फीस
गाजियाबाद नगर निगम की आगामी बोर्ड बैठक में 55 बड़े प्रस्तावों पर चर्चा होगी, जिनमें पथ विक्रेताओं पर यूजर चार्ज लगाने का प्रस्ताव शामिल है। इसके तहत—
पंजीकरण शुल्क: ₹200
स्थिर फेरी वालों का मासिक शुल्क: ₹600
ठेले वालों का मासिक शुल्क: ₹300
शहर में अवैध वेंडिंग पर नियंत्रण और सड़क व्यवस्था को सुधारने के लिए यह कदम उठाया गया है।
गाजियाबाद की हर ताजा खबर के लिए जुड़े रहें!
Exit mobile version