गाजियाबाद की बड़ी खबरें: एक नजर में

1. तुराबनगर का नाम बदलेगा, अब होगा ‘सीताराम बाजार’
गाजियाबाद नगर निगम बोर्ड बैठक में ऐतिहासिक फैसला लिया गया, जिसके तहत तुराबनगर बाजार का नाम बदलकर सीताराम बाजार रखा जाएगा। लंबे समय से व्यापारी इस बदलाव की मांग कर रहे थे। पार्षद नीरज गोयल के अनुसार, “तुराब” शब्द अरबी भाषा से लिया गया है, जिसका अर्थ होता है मिट्टी या खाक, जो इस बाजार की पहचान से मेल नहीं खाता। यह बाजार मुख्य रूप से महिलाओं के वस्त्र और श्रृंगार सामग्री के लिए प्रसिद्ध है, ऐसे में नया नाम इसकी प्रतिष्ठा को और बढ़ाएगा।
2. रोडरेज में ट्रक चालक पर हमला, आरोपी फरार
दिल्ली-मेरठ मार्ग पर असालतनगर गांव के पास रोडरेज का मामला सामने आया, जहां एक कार सवार युवक ने ट्रक चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी। ट्रक चालक प्रेमवीर सिंह जब अपनी गाड़ी लेकर ईस्टर्न पेरीफेरल की ओर बढ़ रहे थे, तभी कार से टक्कर हो गई। गुस्से में कार सवार युवक ने डंडे से हमला कर दिया। शोर मचाने पर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
3. डूंडाहेड़ा अस्पताल में पहली बार सिजेरियन प्रसव सफल
गाजियाबाद के डूंडाहेड़ा अस्पताल में पहली बार सिजेरियन डिलीवरी कराई गई। महिला अस्पताल की टीम के सहयोग से यह सफल ऑपरेशन किया गया। चिपियाना निवासी शशांक चौहान की पत्नी ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने ऑपरेशन के बाद अस्पताल का दौरा किया और पूरी टीम को बधाई दी। इस पहल से इलाके की महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।
4. डीएम सर्किल रेट से तय होगा संपत्ति कर, बढ़ेगा कर भार
गाजियाबाद नगर निगम की बैठक में संपत्ति कर को डीएम सर्किल रेट के अनुसार वसूलने का फैसला लिया गया। इस निर्णय के बाद कई इलाकों में संपत्ति कर 1.5 गुना तक बढ़ सकता है। नई दरों के अनुसार, अगर किसी मकान पर पहले 4000 रुपये कर लगता था, तो अब यह 5500 रुपये हो सकता है। इसी तरह, 8000 रुपये कर देने वालों को अब 11,000 रुपये तक भुगतान करना पड़ सकता है। पार्षदों के विरोध के बावजूद, यह प्रस्ताव पारित कर दिया गया है।
Exit mobile version