गाजियाबाद की बड़ी खबरें: अपराध व विकास की प्रमुख घटनाएं

1. प्रेम संबंध के शक में मकान मालिक ने किरायेदार की हत्या
गाजियाबाद के इंदिरापुरम के अभय खंड इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मकान मालिक इबादत उर्फ डब्बे ने अपने किरायेदार जलाल की हत्या कर दी। पुलिस जांच में पता चला कि जलाल को इबादत और उसकी पत्नी के प्रेम संबंधों की जानकारी हो गई थी। इस गुप्त संबंध के उजागर होने के बाद इबादत ने जलाल को शराब पिलाकर ईंट से वार कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है।
2. दूधेश्वरनाथ कॉरिडोर का निर्माण कार्य शुरू
गाजियाबाद के ऐतिहासिक दूधेश्वरनाथ मंदिर को भव्य बनाने के लिए कॉरिडोर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। पहले चरण में मुख्य द्वार और यात्री निवास का निर्माण किया जाएगा। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की टीम ने स्थल का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की शुरुआत की। इस परियोजना के पूरा होने से श्रद्धालुओं को मंदिर में बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
3. डासना में सड़क हादसा, बाइक सवार की दर्दनाक मौत
गाजियाबाद के डासना स्थित एनएच-9 पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। बाइक और कैंटर की आमने-सामने की टक्कर में 25 वर्षीय सूरज की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक कैंटर के अंदर फंस गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया है और आरोपी चालक की तलाश जारी है।
4. पुलिस मुठभेड़ में चेन स्नैचर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने एक कुख्यात चेन स्नैचर सोनू शाहपुरिया को गिरफ्तार कर लिया, जो लूट के कई मामलों में वांछित था। पुलिस चेकिंग देखकर आरोपी भागने लगा और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई। आरोपी ने कई चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है। पुलिस उसके साथी की तलाश में जुटी हुई है।
गाजियाबाद की ताजा खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें!
Exit mobile version