गाजियाबाद की बड़ी खबरें: अपराध व धोखाधड़ी के सनसनीखेज मामले

1. किन्नर गुरु बनने की सनक में गंवाया अपना अंग, तीन गिरफ्तार
गाजियाबाद के थाना वेव सिटी क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने किन्नर गुरु बनने की चाहत में खुद अपना प्राइवेट पार्ट कटवाने की साजिश रची। इसके लिए उसने इलाज पर 5000 रुपये खर्च किए। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है।
2. किशोरी से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की सजा
गाजियाबाद के विजय नगर क्षेत्र में किशोरी से दुष्कर्म के दोषी रोहित को पॉक्सो कोर्ट ने 20 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई है। विशेष न्यायाधीश नीरज गौतम ने दोषी पर 65 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया, जिसमें से 50 हजार रुपये पीड़िता को देने का आदेश दिया गया है। कोर्ट ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि पीड़िता को विधिक सेवा प्राधिकरण से उचित प्रतिपूर्ति 30 दिन के भीतर दिलाई जाए।
3. विवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज हत्या का आरोप
मोदीनगर के फफराना बस्ती में 30 वर्षीय विवाहिता रूबी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने दहेज में पांच लाख रुपये की मांग पूरी न करने पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया। परिजनों के हंगामे के बाद पुलिस ने पति समेत सात लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
4. कंपनी में निवेश के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी
मोदीनगर के मोदीपोन कॉलोनी निवासी पंकज कुमार दूबे से 12 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने उन्हें एक कंपनी में निवेश के नाम पर बड़ी रकम वसूल ली। जब पंकज को धोखाधड़ी का एहसास हुआ, तब उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
Exit mobile version