कानपुर रीजनल इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट अथॉरिटी (क्रीडा): विकास की नई राह

कानपुर और इसके आसपास के जिलों के समग्र विकास के लिए कानपुर रीजनल इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट अथॉरिटी (क्रीडा) के गठन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह कदम दिल्ली-एनसीआर की तर्ज पर क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है। नगर विकास विभाग के विशेष सचिव ने कानपुर मंडलायुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं, जो 10 जिलों की आवश्यकताओं का आकलन कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
क्रीडा में शामिल जिले
इस क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण के दायरे में उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर, औरैया, इटावा, हमीरपुर, कालपी, उरई, कन्नौज और फर्रुखाबाद जिलों को शामिल किया जाएगा। इन जिलों की भौगोलिक स्थिति, जनसंख्या, आर्थिक गतिविधियां और बुनियादी सुविधाओं का अध्ययन कर विकास की योजना तैयार की जाएगी।
क्रीडा का प्रस्ताव और प्राथमिक रिपोर्ट
करीब दो साल पहले, मंडलीय उच्च स्तरीय विकास समिति ने क्रीडा का प्रस्ताव तैयार किया था। इसमें रिंग रोड को आधार मानते हुए विकास का खाका खींचा गया।
इसमें शामिल मुख्य बिंदु:-
1. स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार: अस्पतालों और ट्रॉमा सेंटर की स्थापना।
2. औद्योगिक विकास: औद्योगिक क्षेत्रों का निर्माण और नए रोजगार सृजन पर जोर।
3. यातायात सुविधाओं का सुधार: नई बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन और मेट्रो नेटवर्क का विस्तार।
4. पर्यावरण संरक्षण: क्षेत्रीय हरियाली और जल निकायों का संरक्षण।
मंडलायुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी
इस कमेटी को 10 जिलों के नक्शे, जनसंख्या, आर्थिक गतिविधियों और विकास की संभावनाओं का विस्तृत आंकलन कर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है। नगर विकास विभाग के विशेष सचिव उदय भानु त्रिपाठी और प्रदेश के मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक अनिल कुमार मिश्र इस प्रक्रिया की निगरानी करेंगे।
क्रीडा का महत्व
क्रीडा के गठन से न केवल कानपुर बल्कि इसके आसपास के जिलों में भी बुनियादी सुविधाओं का विस्तार होगा। स्वास्थ्य, शिक्षा, यातायात, और औद्योगिक विकास के क्षेत्र में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इससे स्थानीय जनता को रोजगार के अवसर मिलने के साथ-साथ उनकी जीवनशैली में भी सुधार होगा।
भविष्य की योजनाएं
क्रीडा के तहत निम्नलिखित परियोजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा:
रिंग रोड के आस-पास विकसित किए जाने वाले क्षेत्र।
मेट्रो कनेक्टिविटी का विस्तार।
पर्यावरण संरक्षण परियोजनाएं।
शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के संतुलित विकास।
कानपुर रीजनल इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट अथॉरिटी (क्रीडा) का गठन एक दूरदर्शी कदम है, जो कानपुर और आसपास के जिलों को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। यह योजना न केवल बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगी, बल्कि क्षेत्र की सामाजिक और आर्थिक संरचना को भी सशक्त बनाएगी।
Exit mobile version