गाजियाबाद : महिला की आपत्तिजनक तस्वीरें लीं, अब वायरल करने की दे रहा धमकी, एफआईआर

गाजियाबाद। नौकरी लगवाने का झांसा देकर महिला को एक व्यक्ति ने होटल में बुलाया और उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें खींच लीं। वहीं अब आरोपी उसकी तस्वीरें पति को भेजकर शादी तुड़वाने की धमकी दे रहा है। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

मामला क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र का है। महिला ने बताया कि उसकी मुलाकात महीनाभर पहले श्याम नाम के शख्स से हुई थी। श्याम ने उसे बताया कि नोएडा की एक सोसाइटी में जाॅब है। इसमें 12 हजार रुपये महीने उसे मिलेंगे। बातचीत के दौरान उसने महिला को एक होटल में बुलाया और वहां उसके साथ आपत्तिजनक तस्वीरें खींच लीं। आरोप है कि अब वह उन्हें कॉल कर बुला रहा है। नहीं जाने पर फोटो पति को भेजकर शादी तुड़वाने और फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है।

पति को बताई आपबीती
परेशान होकर महिला ने आपबीती पति को बताई। इसके बाद दंपति पुलिस के पास पहुंचे और मुकदमा दर्ज कराया। एसीपी वेव सिटी पूनम मिश्रा का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। आरोपी को भी बुलवाया गया है। साक्ष्य संकलित किए जा रहे हैं ताकि प्रभावी कार्रवाई हो सके।

Exit mobile version