सीएम योगी के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी का कार्यकाल एक वर्ष और बढ़ा

लखनऊ। आईएएस अफसर अवनीश अवस्थी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार के रूप में कार्य करते रहेंगे। मंगलवार को उनका कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार वे मुख्यमंत्री को उनके प्रशासनिक कार्यों में सलाह देंगे।

अवनीश अवस्थी का कार्यकाल पूरा हो चुका है। बीते साल 31 अगस्त 2022 को वे रिटायर हो चुके हैं। इसके बाद 17 सितंबर 2022 को उन्हें मुख्यमंत्री के प्रशासनिक सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गाय था, तभी से वे इस पद पर हैं। इस बार उनका कार्यकाल 29 फरवरी 2024 तक के लिए बढ़ाया गया है।

1987 बैच के आईएएस अफसर अ‌वनीश कुमार अवस्थी की गिनती सीएम योगी के करीबी अफसरों में होती है। अवनीश कुमार अवस्थी के रिटायरमेंट के पहले कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें रिटायरमेंट के बाद मुख्यमंत्री कुछ अहम जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। रिटायरमेंट से पहले उनके सेवा विस्तार की भी चर्चाएं थीं लेकिन उन्हें सेवा विस्तार नहीं मिल सका था।

अवनीश कुमार अवस्थी के पास अपर मुख्य सचिव गृह, गोपन, पासपोर्ट, धर्मार्थ कार्य के साथ ही यूपीडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का दायित्व था। कार्यकाल के अंतिम दौर में कुछ महीनों के लिए अवनीश कुमार अवस्थी ने ऊर्जा विभाग की भी कमान संभाली थी। 2017 में जब सीएम योगी बने थे। उसके बाद अवनीश अवस्थी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे थे। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य उन्हीं के सीईओ रहते हुए।

Exit mobile version