दिल्ली। श्रद्धा हत्याकांड को लेकर एक बार फिर चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। श्रद्धा हत्याकांड की चार्जशीट में दिल्ली पुलिस ने जो खुलासे किए हैं, वो हैरान करने वाले हैं। 18 मई को श्रद्धा की हत्या करने के बाद 24 मई को आफताब बंबल ऐप के जरिए दूसरी लड़की से कांटेक्ट में आया था और जल्द ही दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी। वो लड़की पहली बार आफताब के छतरपुर फ्लैट में 25 जून को आई थी, और उस समय श्रद्धा की लाश के टुकड़े फ्लैट में ही थे।
दिल्ली की एक अदालत में दायर आरोपपत्र में दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि आफताब अमीन पूनावाला ऐप के जरिए एक साथ कई लड़कियों को डेट कर रहा था। इतना ही नहीं, उनमें से एक लड़की को वह उस मकान पर भी ले आया था, जहां उसने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर के शव के टुकड़े छिपाए थे। आरोपी ने बताया कि उसकी ‘बम्बल’ ऐप पर 2018-19 में श्रद्धा वालकर से दोस्ती हुई थी और बाद में प्यार हो गया। चार्जशीट में बताया गया है कि पूनावाला के बयान के अनुसार दोनों में पहली बार 17 मई 2019 को संबंध बने थे।
वालकर के परिवार ने एक प्रेग्नेंसी टेस्ट किट देख लिया था और उनके संबंधों पर आपत्ति जताई थी। इसके बाद ही पूनावाला अक्टूबर 2019 में वालकर को मुंबई में किराए के मकान में लेकर आया। वालकर को जब पता चला कि पूनावाला ऐप पर दूसरी लड़कियों से भी बातें कर रहा है तो रिश्तों में कड़वाहट पैदा हो गई थी। आफताब का दावा है कि श्रद्धा उसके साथ लड़ती थी और उसे परेशान करती थी इसलिए वह उससे छुटकारा पाना चाह रहा था।
श्रद्धा की हत्या के बाद आफताब ने दूसरी लड़की के साथ बिताईं रातें
25 जून के बाद वो लड़की आफताब के फ्लैट में लगातार आती थी, यहां तक कि उस लड़की ने कई रातें उस फ्लैट में आफताब के साथ बिताई थीं। आफताब ने पुलिस को बताया कि जब वो लड़की फ्लैट में आती थी तो आफताब फ्रिज से श्रद्धा की बॉडी के टुकड़े निकालकर किचन के निचले कैबिनेट में रख देता था और फ्रिज को पूरी तरह साफ कर देता था।
जब वो लड़की फ्लैट से चली जाती थी तो आफताब दोबारा श्रद्धा की बॉडी के टुकड़े (जिसमें श्रद्धा का सिर भी था) किचन से निकालकर फ्रिज में रख देता था और इस तरह उस लड़की को फ्लैट के अंदर रखी लाश के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। पहली बार जब वो लड़की घर पर आई थी तो श्रद्धा की हत्या के बाद उसके हाथ से चांदी की अंगूठी निकालकर
आफताब ने उस लड़की को गिफ्ट में दी थी। बाद में वो अंगूठी पुलिस ने उस लड़की से बरामद भी कर ली थीं। आफताब ने श्रद्धा का मोबाइल फोन, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड सब कुछ मुंबई में भयंदर की खाड़ी में फेंक दिया था क्योंकि आफताब जानता था की वो खाड़ी बेहद गहरी है।