फिरोजाबाद/मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर मैनपुरी की एडीजी पूनम त्यागी की कार हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में एडीजी पूनम त्यागी और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और गंभीर रूप से घायल एडीजी और उनके चालक को सैफई पीजीआई में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने एडीजी को मृत घोषित कर दिया, जबकि चालक का इलाज चल रहा है।
यह हादसा मंगलवार सुबह नगला खंगर थाना क्षेत्र अंतर्गत माइल स्टोन-65 के समीप हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एडीजी पूनम त्यागी दो दिन की छुट्टी बिताने के बाद अपनी कार से मैनपुरी जा रही थी। जब उनकी कार आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 65.700 माइल स्टोन के समीप पहुंची, तभी चालक को झपकी आ गई। जिस कारण उनकी कार आगे जा रहे ट्रक में पीछे से घुस गई। कार को ड्राइवर सचिन चल रहा था।
इस हादसे में एडीजी पूनम त्यागी और ड्राइवर सचिन गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और यूपीडा कर्मी हादसे स्थल पर पहुंच गए थे। हादसे के बाद तत्काल प्रभाव से जज पूनम त्यागी और उनके ड्राइवर सचिन को पीजीआई सैंफई भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने पूनम त्यागी को मृत घोषित कर दिया। 46 वर्षीय पूनम त्यागी मैनपुरी में एडीजी के पद पर कार्यरत थी और गाजियाबाद जिले की रहने वाली थी। बता दें कि क्षतिग्रस्त कार पुलिस चौकी उरावर पर खड़ी करा दी गई है।
अधिकारियों ने बताया कि पूनम के पति भी मेरठ न्यायालय में तैनात बताए गए हैं। इस संबंध में एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि हादसे में मैनपुरी में तैनात एडीजे पूनम त्यागी की सड़क हादसे में मौत हो गई है। शव का पोस्टमार्टम सैंफई पीजीआई में हो रहा है, जबकि उनके चालक का उपचार चल रहा है। उसकी हालत भी गंभीर है।