नई दिल्ली/गाँधीनगर। पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन पंचतत्व में विलीन हो गईं। हीरा बा का अंतिम संस्कार गांधीनगर के मुक्तिधाम में किया गया। मां हीराबेन के पार्थिव शरीर को पीएम मोदी और उनके भाइयों ने मुखाग्नि दी।
हीराबेन मोदी ने 30 दिसंबर को अहमदाबाद के यूएन अस्पताल में आखिरी सांस ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद यह जानकारी ट्वीट करके देशवासियों को दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गांधी नगर में अपनी मां हीराबेन की अर्थी को कंधा दिया। पीएम खुद भी उसी एम्बुलेंस से श्मशान घाट तक पहुंचे, जिसमें उनकी मां का पार्थिव शव रखा था। उनके साथ परिवार के और भी सदस्य मौजूद थे। गांधीनगर के एक श्मशान घाट पर विधि-विधान के साथ हीराबेन मोदी का अंतिम संस्कार किया गया। पीएम मोदी ने अपने भाई के साथ मिलकर उन्हें मुखाग्नि दी।
अपनी मां के निधन की जानकारी साझा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, ”शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।”
परिवार ने दिया संदेश
पीएम मोदी के परिवार ने मां हीराबा के निधन पर एक संदेश जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि हम इस कठिन समय में उनके लिए की गई प्रार्थनाओं के लिए सभी का धन्यवाद करते हैं। सभी से हमारा विनम्र अनुरोध है कि दिवंगत आत्मा को अपने विचारों में रखें और अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम और प्रतिबद्धताओं को जारी रखें। हीराबा को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
पीएम मोदी की मां के निधन पर दुख जताया
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी की मां के निधन पर दुख व्यक्त किया, उन्होंने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का सौ वर्षों का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदर्शों का प्रतीक है। श्री मोदी ने ‘#मातृदेवोभव’ की भावना और हीराबा के मूल्यों को अपने जीवन में ढाला। मैं पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं!”
हीराबेन के निधन पर शोक जताते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा है, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पूज्य माताजी हीरा बा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुःखद है। माँ एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है जिसे खोने का दुःख निःसंदेह संसार का सबसे बड़ा दुःख है। हीरा बा ने जिन संघर्षों का सामना करते हुए परिवार का पालन पोषण किया वो सभी के लिए एक आदर्श हैं। उनका त्यागपूर्ण तपस्वी जीवन सदा हमारी स्मृति में रहेगा। पूरा देश दुःख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी जी व उनके परिवार के साथ खड़ा है। करोड़ों लोगों की प्रार्थना आपके साथ हैं। ॐ शांति”
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक जताया है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि PM नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा का दुखद निधन हुआ। प्रधानमंत्री का अपनी मां से एक आत्मीय जुड़ाव था। इस दुख की बेला में हमारी संवेदनाएं प्रधानमंत्री और उनके परिवार के साथ हैं। मैं आदरणीय हीरा बा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक जताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ”एक पुत्र के लिए माँ पूरी दुनिया होती है। माँ का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। ॐ शांति!”
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शोक जताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ”प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी के निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान दें एवं श्री नरेंद्र मोदी जी और उनके परिवार के समस्त सदस्यों को पीड़ा के इन क्षणों में साहस दें। ॐ शांति!”
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जी की माताजी, श्रीमती हीरा बा के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। इस मुश्किल समय में, मैं उन्हें और उनके परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं और प्यार व्यक्त करता हूं।
बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद मोदी जी की माँ श्रीमती हीरा बेन के निधन पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें। भावपूर्ण श्रद्धांजलि।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माताजी श्रीमती हीराबेन जी के निधन पर मैं गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने शतायु पूर्ण करके आज शुक्रवार तड़के अपने भौतिक शरीर को त्याग इस दुलिया को अलविदा कह दिया। जानकारी के अनुसार, यूएन मेहता हृदय रोग संस्थान में भर्ती हीराेबेन आज तड़के करीब साढ़े तीन बजे अंतिम श्वास ली। उन्होंने हाल ही में अपनी सौंवी वर्षगांठ मनायी थी।