पीएम मोदी की मां हीराबेन की तबीयत में सुधार, बेटे ने पहुंचकर जाना था हाल

अहमदाबाद। पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी की तबीयत में तेजी से सुधार हो रहा है। उनका इलाज अहमदाबाद के अस्पताल में चल रहा है। मां की तबीयत खराब होने की खबर मिलते ही पीएम मोदी मां से मिलने के अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए थे। जिसके बाद अस्पताल पहुंचकर नरेंद्र मोदी ने मां का हाल जाना।

पीएम मोदी की मां हीराबेन की तबीयत में सुधार है। पीएम मोदी की मां हीराबेन की ब्लड प्रेशर, 2 डी इको और सीटी स्कैन के रिपोर्ट नॉर्मल आई हैं। लेकिन इसके बाद भी हीराबेन के स्वास्थ्य की अगले 24 घंटे सतत निगरानी रहेगी। बीते बुधवार को अचानक हीराबेन की तबीयत बिगड़ गई थी। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए यूएन मेहता इंस्टिट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था। मां की तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे और एयरपोर्ट से सीधे यूएन अस्पताल गए। मोदी ने अस्पताल में करीब डेढ़ घंटा बिताया और डॉक्टरों से मां के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दौरान पीएम मोदी के बड़े भाई सोमाभाई भी मौजूद थे।

सीएम भूपेंद्र पटेल के अलावा कई मंत्री अस्पताल पहुंचे
इससे पहले, राज्य के सीएम भूपेंद्र पटेल और कई मंत्रियों, विधायकों ने यूएन मेहता अस्पताल पहुंचकर हीराबेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी। इसके अलावा गुजरात सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे थे। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठाकोर समेत कई नेताओं ने हीराबेन मोदी के स्वास्थ्य में जल्दी सुधार की कामना की है।

राहुल, प्रियंका ने किया ट्वीट
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने भी हीराबेन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना का संदेश दिया। राहुल ने ट्वीट कर कहा, “मां-बेटे के बीच का प्रेम अमूल्य है। इस कठिन समय में मेरा स्नेह और शुभकामनाएं आपके साथ हैं। मैं आशा करता हूं, आपकी माता जी जल्द स्वस्थ होंगी।” वही, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्वीट कर कहा, “हम सब इस कठिन घड़ी में उनके साथ हैं।”

Exit mobile version