दिल्ली/नोएडा। दिल्ली पुलिस ने एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है जिसने एक बिजनेसमैन काे हनीट्रैप करके उससे 80 लाख रुपए लूटे थे। नमरा कादिर नाम की इस यूट्यूबर ने प्राइवेट कंपनी के मालिक को रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी थी। इस मामले में पुलिस ने बताया कि नमरा के पति भी इस मामले में आरोपी हैं लेकिन उसे अभी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
नमरा कादिर की उम्र 22 साल है। उनके यूट्यूब 6.17 लाख और इंस्टाग्राम पर 2 लाख से ज्यादा ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। नमरा पर आरोप है कि उन्होंने अपने पति के साथ मिलकर गुरुग्राम के एक बिजनेसमैन को अपने प्रेम जाल में फंसाया। बाद में उसे रेप के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी और उससे 80 लाख से ज्यादा की अवैध वसूली कर ली। इसके बाद 24 नवंबर को पीड़ित बिजनेसमैन ने गुरुग्राम के सेक्टर 50 थाने में नामरा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
बादशाहपुर के 21 साल के दिनेश यादव ने अगस्त में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कादिर और उसके पति ने अंतरिम जमानत के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी। कोर्ट की तरफ से यह याचिका खारिज होने के बाद उनके खिलाफ नोएडा सेक्टर 50 के थाने में 26 नवंबर को FIR रजिस्टर की गई।
एडवर्टाइजिंग फर्म चलाने वाले बिजनेसमैन दिनेश ने पुलिस को बताया कि कादिर और बेनीवाल दिल्ली के शालीमार गार्डन के रहने वाले हैं। कुछ समय पहले वह कादिर के कॉन्टैक्ट में आया। उसने मुझे विराट बेनीवाल से भी मिलवाया और कहा कि वो भी यूट्यूबर हैं और उसके घनिष्ठ मित्र हैं। कादिर ने अपने चैनल पर उसका बिजनेस प्रमोट करने के लिए 2 लाख रुपए मांगे।
दिनेश ने बताया, ‘कुछ दिन बाद कादिर ने मुझे बताया कि वह मुझे पसंद करती है और शादी करना चाहती है। इसके बाद हम दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई। अगस्त में कादिर और बेनीवाल के साथ मैं क्लब गया, जहां उन्होंने रात को एक रूम बुक किया। अगली सुबह जब मैं सोकर उठा तो कादिर ने मुझसे सारे बैंक कार्ड और स्मार्ट वॉच मांगे। इस बातचीत के दौरान ही विराट बेनीवाल ने हथियार निकाला और कहा कि वो नामरा का पति है। अगर मैंने उनकी बात नहीं मानी, तो वह मुझे फंसा देंगे। उसने मुझे धमकी दी कि अगर मैंने उसकी बात नहीं मानी तो वह मुझे रेप के झूठे केस में फंसा देगी।
दिनेश के मुताबिक उन दोनों ने मिलकर उससे 80 लाख रुपए से ज्यादा की रकम और गिफ्ट आइटम लिए हैं। जब इस बारे में दिनेश ने अपने पिता को बताया तो वे उसे लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने आए।
वहीं सेक्टर-50 के पुलिस स्टेशन के एसएचओ राजेश कुमार ने कहा, “आरोपी महिला को सोमवार को गिरफ्तार किया गया और 9 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इसके अलावा उसके पति, जोकि इस मामले में आरोपी भी है, वो अभी फरार है। पुलिस उसकी पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है।”