गरबा पर सपा सांसद हसन का विवादित बयान’, बोले- बहन-बेटियों की नुमाइश क्यों?

मुरादाबाद। नवरात्रों के अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों में गरबा का आयोजन या जा रहा है। नेता से लेकर धर्मगुरु तक गरबा आयोजनों से मुस्लिमों को दूर रखने की सलाह दे रहे हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी सासंद एसटी हसन ने भी गरबा आयोजनों को लेकर विवादित बयान दिया है।

मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के लोकसभा सांसद एसटी हसन ने कहा, ‘मुझे अफसोस एक चीज का जरूर है कि गरबा के आयोजनों के अंदर 60 राजदूतों को क्यों बुलाया है। वो भी तो अलग अलग मजहबों के लोग थे। हम अपनी बहन- बेटियों की नुमाइश क्यों उनके सामने करते हैं। हमें इस पर ऐतराज है…. मैं मुस्लिम युवकों से कहूंगा कि उन्हें नहीं जाना चाहिए क्योंकि यह एक धार्मिक आयोजन है और जश्न के लिए मनाया जाता है। मुस्लिम युवकों को इससे बचना चाहिए। मारपीट नहीं होनी चाहिए, अगर वो हैं तो उन्हें निकाल देना चाहिए।’

हाल ही में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से BJP सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा था कि नवरात्रि उत्सव के दौरान गरबा नृत्य स्थलों पर प्रवेश की अनुमति पहचान पत्रों की जांच के बाद ही दी जानी चाहिए। मुस्लिम समुदाय को गरबा में न जाने दिया जाए। इससे भी आगे बढ़कर बीजेपी सांसद ने कहा कि पंडाल और आसपास मुस्लिमों की दुकानें और सामान को बैन करना चाहिए।

बता दें बजरंग दल ने रविवार को दावा किया कि उसने मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक गरबा स्थल पर अपनी पहचान छिपाकर कथित तौर पर प्रवेश करने के लिए तीन गैर हिंदुओं को पकड़कर पुलिस को सौंपा है। माधव नगर इलाके में कालिदास अकादमी में आयोजित गरबा पंडाल में शनिवार की रात हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ लोग एक व्यक्ति को घेर रहे हैं और अन्य चिल्ला रहे हैं कि ‘उसे छोड़ दो, मत मारो’।

Exit mobile version