वायनाड त्रासदी को गंभीर प्राकृतिक आपदा घोषित, प्रियंका गांधी ने जताया आभार

गृह मंत्रालय ने वायनाड त्रासदी को गंभीर प्राकृतिक आपदा घोषित कर दिया है। इस फैसले का कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी ने स्वागत करते हुए गृह मंत्रालय और गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया।
प्रियंका गांधी ने इस महत्वपूर्ण निर्णय की सराहना करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “मुझे प्रसन्नता है कि गृह मंत्री अमित शाह ने वायनाड त्रासदी को गंभीर प्राकृतिक आपदा घोषित करने का निर्णय लिया है। यह कदम पुनर्वास की जरूरतों को पूरा करने में मददगार साबित होगा। यह सही दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है।” उन्होंने आगे कहा, “यदि इसके लिए पर्याप्त धनराशि शीघ्र आवंटित की जाए, तो हम और वहां के लोग इसके लिए बेहद आभारी होंगे।”
त्रासदी के बाद प्रियंका गांधी की पहल
गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में वायनाड की सांसद प्रियंका गांधी के नेतृत्व में केरल के सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने वायनाड में भूस्खलन प्रभावित लोगों के लिए केंद्र सरकार से त्वरित सहायता की अपील की थी।
प्रियंका गांधी ने कहा था कि भूस्खलन से प्रभावित लोगों के पास कोई ठोस सहायता प्रणाली शेष नहीं रह गई है और केंद्र सरकार को उनकी मदद के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। उन्होंने आग्रह किया था कि इस मानवीय संकट को राजनीति से परे रखकर देखा जाए और प्रभावित लोगों को प्राथमिकता के आधार पर राहत पहुंचाई जाए।
वायनाड त्रासदी: एक भयावह आपदा
29 जुलाई की रात वायनाड जिले में विनाशकारी भूस्खलन हुआ था, जिसने मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा जैसे क्षेत्रों को पूरी तरह तबाह कर दिया। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस आपदा में 200 से अधिक लोगों की मौत हुई, कई लोग घायल हुए और हजारों लोग बेघर हो गए। इसे केरल के इतिहास की सबसे भयावह प्राकृतिक आपदाओं में से एक माना गया है।
आगे की राह
गृह मंत्रालय के इस निर्णय से प्रभावित इलाकों में पुनर्वास और राहत कार्यों को गति मिलने की उम्मीद है। प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार से पर्याप्त धनराशि शीघ्र आवंटित करने का भी अनुरोध किया है, जिससे पुनर्निर्माण और राहत कार्य तेज किए जा सकें।
यह कदम वायनाड के लोगों के लिए राहत लेकर आएगा और इस भयावह आपदा के बाद सामान्य जीवन की बहाली में मददगार साबित होगा।
Exit mobile version