नई दिल्ली। देश में कोरोना की रफ्तार अब थम गई है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के लगातार घट रहे मामले इसकी तस्दीक कर रहे हैं। बीते 24 घंटे में भी कोरोना के केस में गिरावट दर्ज की गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना से कुल 6,032 लोग ठीक भी हुए हैं। इसके साथ ही एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 52,336 हो गई है। देश में कोरोना संक्रमण के 4,417 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कल यानी 5 सितंबर को 5,910 मामले दर्ज किए गए थे।
देशभर में कोरोना से अब तक कुल 4 करोड़ 38 लाख 86 हजार 496 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में अब तक कोरोना के 4 करोड़ 44 लाख 66 हजार 862 मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा 5 लाख 28 हजार 30 लोगों की मौत भी हो चुकी है। देश में एक्टिव केस कुल मामलों का 0.12 फीसद है। रिकवरी रेट 98.69 फीसद हो गया है। डेली पाजिटिविटी दर 1.20 फीसद हो गई है जबकि साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 2.06 फीसद है।
102 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगी पहली डोज
देश में कोरोना की 213.72 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। 102 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज लग चुकी है। वहीं, 94 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक दी जा चुकी है। वहीं, 16.85 करोड़ से ज्यादा पहली डोज लग चुकी है। बीते 24 घंटे में 19 लाख 93 हजार 670 डोज लग चुकी है।