देश में कोरोना के 6155 नए मरीज, 31 हजार के पार पहुंचे एक्टिव केस

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। आज फिर 6000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं जबकि सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 31,194 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में शनिवार को कोविड-19 संक्रमण के 6,155 नए मामले मिले। 11 लोगों की मौत हुई, जबकि 3,253 लोग इस बीमारी से ठीक हुए। तीन दिन बाद नए केसेस में स्थिरता देखने को मिली है। गुरुवार को 6050 नए केस सामने आए थे, इसके मुकाबले शुक्रवार को ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। फिलहाल देश में 31 हजार 194 लोगों का इलाज चल रहा है।

महाराष्ट्र में 926 और दिल्ली में 733 नए मामले मिले
राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को 733 नए कोरोना मरीज सामने आए। इस दौरान 460 मरीज कोरोना से ठीक हो गए। फिलहाल, राजधानी में कोरोना के 2,331 एक्टिव मामले हैं। उधर, महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के 926 नए मामले सामने आए और तीन लोगों की मौत हो गई। महाराष्ट्र में इस साल में पहली बार एक दिन में इतने मामले सामने आए हैं। फिलहाल, राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 4,487 पर पहुंच गई है। महाराष्ट्र के 10 से ज्यादा जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10% से ज्यादा है।

केस बढ़ रहे, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं
कोरोना विशेषज्ञ का कहना है कि कोरोना केस बढ़ रहे हैं, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। देश में ज्यादातर लोगों में हाइब्रिड इम्युनिटी आ चुकी है। यानी वैक्सीनेशन और प्राकृतिक संक्रमण से मिली इम्युनिटी। यही हाइब्रिड इम्यूनिटी लोगों को गंभीर बीमार होने और अस्पताल में भर्ती होने से बचा रही है। देश की आबादी को वैक्सीन लग चुकी है। बाकी आबादी को इन वैक्सीन लगे लोगों से सुरक्षा मिल रही है। यही वैक्सीन ओमिक्रॉन के छह सब वैरिएंट का मुकाबला कर रही है। इनमें XBB.1.16 भी शामिल है।

ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा
कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें तो उसकी संख्या भी बढ़कर 4,41,89,111 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, COVID-19 की रिकवरी दर 98.74 प्रतिशत है। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के साथ महाराष्ट्र, दिल्ली और केरल में मौत के मामले भी सामने आए हैं।

Exit mobile version