नई दिल्ली। चीन में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही पाकिस्तान और अमेरिका जैसे देशों में भी संक्रमण फैलने का खतरा मंडराने लगा है। इस बीच भारत में विदेश से आने वाले यात्रियों में ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट के नए 11 केस मिले हैं।
एयरपोर्ट पर लगातार हो रही टेस्टिंग अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट पर लगातार विदेश से आए लोगों की टेस्टिंग हो रही है। 24 दिसंबर से 3 जनवरी तक बाहर से आए 19,227 यात्रियों की टेस्टिंग की गई, जिनमें से 124 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इन लोगों की जीनोम सीक्वेंसिंग की गई, तो इनमें 11 में ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट की पुष्टि हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने नागरिकों से सतर्क रहने और सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने नागरिकों से बेवहज न घबराने और सतर्क रहने के साथ ही सरकार की तरफ से जारी दिशानिर्देशों का पालन करने को कहा है। इससे पहले WHO ने भी दुनिया को आगाह किया है। WHO के पैंडेमिक एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना महामारी (Coronavirus) की नई लहर आ सकती है। अमेरिका (USA) के कई शहरों में Covid-19 का नया वैरिएंट XBB.1.5 बहुत तेजी से फैला है। यह 29 देशों में फैल चुका है। अब इसके दूसरे देशों में भी फैलने के आसार हैं।
वहीं गुरुवार को देश में कोविड संक्रमण में मामूली बढ़ोतरी हुई। पिछले 24 घंटे में 188 नए केस मिले, जबकि बुधवार को 174 नए केस मिले थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार नए केस मिलाकर देश में अब तक कुल 4,46,79,319 संक्रमित हो गए हैं। वहीं, सक्रिय कोविड केस की संख्या घटकर 2554 रह गई है। जबकि अब तक 5,30,710 की मौत हो चुकी है।