अजमेर। राजस्थान में अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के एक और खादिम का विवादास्पद वीडियो सामने आया है। खादिम आदिल चिश्ती का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह हिंदू देवी-देवताओं के अस्तित्व पर सवाल उठा रहा है। यह चौथा मामला है जब दरगाह से जुड़े किसी खादिम का वीडियो वायरल हुआ है।
अजमेर शरीफ दरगाह के खादिम सैयद सरवर चिश्ती ने अपनी भड़काऊ टिप्पणियों से विवाद खड़ा कर दिया, उसके बाद उनके बेटे सैयद आदिल चिश्ती ने हिंदू देवताओं के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक और अपमानजनक बयान दिया है। नूपुर शर्मा से सवाल करते हुए आदिल कहता है कि 333 करोड़ देवताओं का एग्जिस्टेंट कैसे माना जाएगा, एक खुदा का तो समझ आता है।अगर इंसान को हजार साल की जिंदगी मिले तो भी वो 333 करोड़ खुदाओं को राजी नहीं कर सकता। विष्णु भगवान के दशावतार पर बोलते हुए कहता है कि एक भगवान के 10 अवतार लॉजिकल हैं क्या? वो इंसान, जानवर और आधे इंसान-आधे जानवर के रूप में हैं, ये कैसे लॉजिकल है? ऐसे ही श्री गणेश और हनुमान को कैसे जस्टिफाई किया जाएगा।
गौर हो कि कुछ दिन पहले ‘अजमेर शरीफ दरगाह’ की अंजुमन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती ने एक ऐसे आंदोलन की चेतावनी दी थी जो ‘भारत को हिला देगा’ उन्होंने कहा था कि अगर पैगंबर मोहम्मद का अपमान किया गया तो मुसलमान एक आंदोलन शुरू करेंगे जो भारत को झकझोर देगा। वहीं पिछले महीने सरवर चिश्ती के भतीजे गौहर चिश्ती ने नुपुर शर्मा के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया था और ‘अजमेर शरीफ दरगाह’ के बाहर ‘सर तन से जुदा’ का नारा लगाया था।
हाल के दिनों में कई अन्य मौलवियों ने नूपुर शर्मा की टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया है। जून के अंतिम सप्ताह में, राजस्थान के उदयपुर में एक दर्जी कन्हैया लाल की सोशल मीडिया पर शर्मा का कथित रूप से समर्थन करने के लिए दो मुस्लिम लोगों ने हत्या कर दी थी। महाराष्ट्र के अमरावती में एक केमिस्ट उमेश कोल्हे की भी उदयपुर हत्या से एक सप्ताह पहले नूपुर शर्मा के समर्थन में एक सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर करने पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।