कोरोना के आंकड़ों में इजाफा जारी, 24 घंटों में मिले 13,313 मरीज, 38 की मौत

नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस संक्रमण का ग्राफ फिर ऊपर जा रहा है। 24 घंटों में देश में संक्रमण के 13 हजार 313 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 38 मरीजों की मौत हुई।

मई के अंत से ही भारत में कोविड संक्रमितों की संख्या में बढ़त का दौर जारी है। इससे पहले 18 जून को 13 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए थे। वहीं, फरवरी के बाद पहली बार 16 जून को 12 हजार से ज्यादा केस सामने आए थे। नए आंकड़ों को मिलाकर देश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 4 करोड़ 33 लाख 44 हजार 958 पर पहुंच गई है। जबकि, 5 लाख 24 हजार 941 मरीज जान गंवा चुके हैं। फिलहाल, देश में 83 हजार 990 मरीजों का इलाज जारी है।

महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 3,260 नये मामले सामने आये जबकि तीन और मरीजों की मौत हो गई। इन नये मामलों में मुंबई में सामने आये 1,648 मामले शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 79,45,022 और मृतक संख्या 1,47,892 हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी। राज्य में एक दिन पहले सामने आये कोविड-19 के 3,659 मामलों की तुलना में बुधवार को 399 कम मामले सामने आये।

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 928 नये मामले सामने आये हैं और संक्रमण दर 7.08 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत हो गई है। यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को साझा किए गए आंकडे से मिली। विभाग ने कहा कि संक्रमण का पता लगाने के लिए मंगलवार को कुल 13,099 जांच की गई थी। इन नये मामलों के साथ, दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,24,532 हो गई है, जबकि मृतक संख्या 26,239 हो गई है।

Exit mobile version