यूपी को प्रियंका गाँधी पर विश्वास, चुनाव के बाद गोरखपुर रवाना होंगे योगी: डॉली शर्मा

ग़ाज़ियाबाद। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में करीबन एक माह का वक्त ही बचा है। सत्ताधारी बीजेपी एक बार फिर चुनाव जीतना चाह रही है वहीं, विपक्षी दल भी तैयारियों में कोई कसर बाकी नहीं रखना चाह रहे हैं। मंगलवार को कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता और ग़ाज़ियाबाद लोकसभा से 2019 में पार्टी उम्मीदवार डॉली शर्मा ने भाजपा और प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश मे परिवर्तन तय है।

डॉली शर्मा ने कहा की हर साल युवाओ को दो करोड़ रोजगार का वादा करने वाले मोदी और योगी प्रदेश के युवा को भूला बैठे है। एक भी भर्ती परीक्षा बिना पेपर लिक हो नही पाई। कई भर्तियां इन्ही वजह से रद्द हुई या देरी से हुई जो आजतक अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँच नही पाई। ये योगी सरकार का युवाओ को बेरोजगार रखने एवं नौकरी के वादे करते रहने का तरीका है जिससे युवा आक्रोशित है और अब हर हालत मे बदलाव लाने के लिए आतुर है।

डॉली शर्मा ने प्रदेश की कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में कहा कि योगी सरकार में बेटियों और महिलाओ की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति, एंटी रोमियो स्क्वाड जैसी बाते सिर्फ चुनावी जुमला भर साबित हुई हैं। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा भी एक दिखावा भर था। उन्नाव हो या हाथरस हो या आजमगढ़ हो या सोनभद्र हो या फिर आगरा, पूरे देश ने योगी सरकार का अमानवीय रवैय्या देखा।

डॉली शर्मा ने किसानो के मुद्दे पर योगी सरकार को घेरते हुए कहा की किसानो की आय दोगुनी करने की बात करनेवाले आज किसानो के हत्यारो को मंत्री बनाये रख चुनावी गणित साधने मे व्यस्त है। लखीमपुर खीरी की घटना मे गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी खुलेआम किसानो और मीडिया को धमकाते देखे गए लेकिन मोदी उन्हे निकालने की हिम्मत नही कर पाए। अजय मिश्र टेनी का बेटा किसानो को अपनी गाड़ी से कुचलता चला गया लेकिन योगी सरकार उसे बचाने की हर संभव कोशिश करती रही।

उन्होंने कहा कि कोरोना की भयानक दूसरी लहर के दौरान हजारो लोग सड़को पर बेबस घूम रहे थे, दवाई और अस्पताल मे बिस्तर नही थे, ऑक्नसीजन ही मिल पा रहा था और उस वक्त योगी सरकार शिकायत करनेवाले की संपत्ति कुर्क करने की धमकिया देने मे व्यस्त थी। माँ गंगा मे लाशो को तैरता देख भी इनका दिल नही पसीजा और अपनी नाकामी ढकने के लिए शवो के उपर लगी रामनामी तक खिचने का पाप योगी सरकार ने किया। न अस्पताल बनाये न दवाई उपलब्ध करवाई और न ही ओक्सीजंन दे पाए। कोरोना मे कुप्रबंधन की पूरी जिम्मेदारी योगी सरकार की है।

अपने वक्तव्य मे डॉली शर्मा ने कहा की आज उत्तर प्रदेश का हर वर्ग बदलाव चाहता है। महिला, युवा, किसान, छोटे व्यापारी, बुनकर, दलित, पिछड़े सभी योगी सरकार की जन विरोधी नीतियों से त्रस्त है और विकास से वंचित है। योगी सरकार ने पिछले पाँच साल मे सिवाय दिखावे और जुमलेबाजी के और कुछ नही किया। प्रियंका गाँधी जी के नेतृत्व मे काँग्रेस का हर नेता और कार्यकर्ता जनता के साथ उसकी हर समस्या मे हमेशा खड़ा रहा है। खुद प्रियंका गांधी उन्नाव, हाथरस और लखीमपुर खीरी, आगरा, सोनभद्र की घटनाओ के बाद पीड़ितों के साथ मजबूती से खड़ी रही और इंसाफ की आवाज बुलंद करती रही। आज प्रदेश मे जनता से सीधे संवाद करने वाली और उनके सुखदुख मे हमेशा साथ देनेवाली नेत्री के रूप मे जनता प्रियंका गाँधी को उम्मीद के तौर पर देख रही है। मुझे विश्वास है की दस मार्च की शाम को योगी आदित्यनाथ पूर्व मुख्यमंत्री की उपाधि लेकर गोरखपुर रवाना होंगे।

Exit mobile version