गाजियाबाद। भविष्य बताने के बहाने ज्योतिष ने एक महिला पर संबंध बनाने का दबाव बनाया। उसके साथ छेड़छाड़ भी की गई। विरोध पर जान से मारने की धमकी भी आरोपी ने दी। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ज्योतिषी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं अब पुलिस आरोपी से पूछताछ के बाद केस में आगे की कार्रवाई की बात कह रही है।
साहिबाबाद इलाके में रहने वाली महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनकी ऑनलाइन वेबसाइट से हिमांशु नाम के ज्योतिषी से बात हुई थी। इस बीच महिला से फोन पर बात करने के बाद वह उनके घर पहुंच गया। वहां पति और अन्य लोगों से बातचीत कर खुद को उनका नजदीकी बना लिया। इसका फायदा उठाकर आरोपी ने एक दिन उनसे संबंध बनाने का दबाव बनाया। जब उन्होंने मना करके ज्योतिषी का फोन नंबर ब्लॉक कर दिया तो उसने घर आकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोप है कि ज्योतिषी उन्हें एक दिन एक हजार बार कॉल करके मानसिक उत्पीड़न किया।
परिवार वालों को भी भड़काया
जब ज्योतिषी को संबंध नहीं बनाने दिए तो उसने घर आकर परिवार के सदस्यों को उनके चरित्र के खिलाफ भड़का दिया। अब पति और अन्य लोग उनके चरित्र पर शक करने लगे हैं। एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला रकम के लेनदेन में विवाद का सामने आ रहा है। ज्योतिषी को जल्द पकड़कर पूछताछ में सही घटना का पता चलेगा।