59 देशों में पहुंचा ओमीक्रोन वैरिएंट, भारत में कुल 26 मामले

नई दिल्ली। दुनिया के कई देशों में ओमिक्रोन अब ऐसी स्थिति में पहुंच रहा है, जहां ये नया वैरिएंट कहर बरपा सकता है। अब तक कुल मिलाकर 59 देशों में यह वैरिएंट फैल चुका है, वहीं भारत में अब तक कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के 26 मामलों की पुष्टि हुई है। कुल मिलाकर 2936 मामले सामने आ चुके हैं।

24 नवम्‍बर को इस वैरिएंट का पहला केस दक्षिण अफ्रीका गोटेंग प्रांत में सामने आया था। 26 नवम्‍बर को उसे वैरिएंट ऑफ कंसर्न WHO ने घोषित किया था। वहीं भारत में सबसे पहले दो मामले कर्नाटक में सामने आए थे। यह वैरिएंट अब तक 59 देशों में फैल चुका है, कुल मिलाकर 2936 मामले सामने आ चुके हैं।

नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने कहा कि WHO और हम लगातार चेतावनी दे रहे हैं कि लोगों को मास्क पहनते रहना है। लोग मास्क पहनना कम कर रहे हैं। हमें वैश्विक स्थिति से सीख लेनी चाहिए। वैक्सीन सभी को लेनी चाहिए, लापरवाही नहीं बरतनी है।

यूके में सबसे ज्‍यादा ओमिक्रॉन के केस
कुल 2,936 नए वैरिएंट केस में से सबसे ज्‍यादा यूके में 817, डेनमार्क में 796 ओर दक्षिण अफ्रीका में 431 केस पाए गए हैं। कनाडा में 78, अमेरिका में 71, जर्मनी में 65, दक्षिण कोरिया में 60 सामने आ चुके हैं। ऑस्‍ट्रेलिया में 52, जिम्‍बाब्‍वे में 50, फ्रांस में 42, पुर्तगाल में 37, नीदरलैंड में 36, नॉर्वे में 33, घाना में 33 और बेल्जियम में 30 मामले मिले हैं।

Exit mobile version