नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Flying Car : फ्लाइंग कारें कई दशकों से एक कल्पना बनी हुई हैं। एक कार जो सड़कों पर दौड़ने की तरह ही आसमान में उड़ने में समान रूप से सक्षम हो। ऐसी कार को लेकर हम सालों से लगातार बातें कर रहे हैं। दिलचस्प है, लेकिन तकनीकी रूप से यह एक चुनौती लगती है। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में कई कंपनियों ने इस तकनीक पर हाथ आजमाया और प्रोटोटाइप को दुनिया के सामनें पेश किया।

पहली बार भरी लंबी उड़ान

ऐसा ही एक प्रोटोटाइप AirCar द्वारा बनाया गया है, और इस कार ने पहली बार एक इंटर-स्टेट टेस्टिंग उड़ान पूरी की है। यहां खास बात यह रही कि यह पहली बार था जब किसी उड़ने वाली कार ने एक शहर से दूसरे शहर की उड़ान पूरी की। कार ने 28 जून को स्लोवाकिया में नाइट्रा और ब्रातिस्लावा में दो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के बीच उड़ान भरी। यह एयरकार जमीन और हवा दोनों पर चलने में सक्षम है, और आसमान में पहुंचते ही यह हवाई जहाज में तब्दील हो जाती है। वहीं इसके द्वारा पूरी की गई उड़ान में कुल 35 मिनट का समय लगा।

एक क्लिक पर विमान से स्पोर्ट्सकार

एयरकार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लैंडिंग के बाद, एक बटन के एक क्लिक पर विमान तीन मिनट से भी कम समय में स्पोर्ट्सकार में तब्दील हो जाता है। यह उड़ने वाली कार 160 hp के बीएमडब्ल्यू इंजन के साथ आती है और इसमें एक निश्चित प्रोपेलर और एक बैलिस्टिक पैराशूट भी होता है। एयरकार के मुताबिक उड़ने वाली कार 8,200 फीट की ऊंचाई पर 1,000 किमी उड़ने में सक्षम है। वहीं इसकी फ्लाइंग स्पीड 170 किमी प्रति घंटे की है।

महज 15 सेकेंड में कार से विमान में हो जाती है तब्दील

इस प्रोटोटाइन को 20 साल की कड़ी मेहनत के बाद तैयार किया गया है। आपको बता दें कि ये AirCar अब तक 140 से अधिक परीक्षण उड़ानें भर चुकी हैं। यह कार अपने एयरोडॉयनमिक्स (Aerodynamics) में बदलाव करते हुए विंग्स और टेल को बाहर निकालती है। जिसमें इसे सिर्फ 135 सेकंड का समय लगता है। वहीं कार को उड़ान भरने और कार से विमान में बदलने में लगभग दो मिनट 15 सेकंड का समय लगता है।  साभार-दैनिक जागरण

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।