Coronavirus: भारत में कोरोना के नए मामलों में सबसे बड़ी कमी, 24 घंटे में 87345 लोग हुए संक्रमित

पढ़िये  जी न्यूज़ की ये खबर….

Covid-19 Updates: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के नए मामलों में सबसे बड़ी कमी आई है और 64 दिनों बाद देशभर में एक दिन में 1 लाख से कम लोग कोविड-19 महामारी से संक्रमित हुए हैं.

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Coronavirus 2nd Wave) अब कमजोर पड़ती नजर आ रही है और 64 दिनों बाद कोविड-19 के एक लाख से कम मामले सामने आए हैं.  देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 87 हजार नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि इस दौरान 2115 मरीजों की मौत हुई है. इससे पहले सोमवार (7 जून) को जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में एक लाख 636 नए मामले सामने आए थे, जबकि 2427 लोगों की मौत हो गई थी.

2.9 करोड़ के करीब पहुंची कुल संक्रमितों की संख्या

वर्ल्डोमीटर के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 87 हजार 345 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 2115 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 89 लाख 96 हजार 949 हो गई है, जबकि 3 लाख 51 हजार 344 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

13 लाख के करीब पहुंचे कोरोना के एक्टिव केस

कोविड-19 (Covid-19) के नए मामलों में कमी के साथ ही लगातार 26वें दिन नए केस से रिकवर हुए मरीजों की संख्या ज्यादा है. आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में 1.86 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए है. इसके बाद भारत में कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2 करोड़ 73 लाख 36 हजार 799 हो गई है. इसके साथ ही देशभर में एक्टिव मामलों (Coronavirus Active Cases in India) में लगातार गिरावट आई है और 13 लाख 8 हजार 806 लोगों का इलाज चल रहा है.

5 अप्रैल को पहली बार सामने आए थे 1 लाख से ज्यादा केस

भारत में 5 अप्रैल को पहली बार कोरोना वायरस (Coronavirus) के 1 लाख से ज्यादा मामले सामने आए थे और 24 घंटे में देश के अंदर कोरोना के 1 लाख 3 हजार 844 नए केस दर्ज किए गए थे. इसके साथ ही अमेरिका (America) के बाद भारत (India) दूसरा ऐसा देश बन गया था, जहां एक दिन में कोविड-19 के एक लाख से अधिक मामले सामने आए हैं. साभार- जी न्यूज़

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Exit mobile version