प्रयागराज [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) आरओ/एआरओ यानी समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी 2016 के चयनित अभ्यर्थियों के शैक्षिक दस्तावेजों का सत्यापन 28 जून से कराएगा। सत्यापन की प्रक्रिया 30 जून तक चलेगी। इस भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम पांच अप्रैल को घोषित किया गया था। भर्ती के 303 पदों के सापेक्ष 260 अभ्यर्थी सशर्त सफल हुए हैं। पहले चयनित अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र व समस्त शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन 22 से 24 अप्रैल तक होना था, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से सत्यापन स्थगित कर दिया गया था।

यूपीपीएससी ने आरओ/एआरओ-2016 के तहत 303 पदों की भर्ती निकाली थी, इसकी प्रारंभिक परीक्षा 27 नवंबर 2016 को दो पाली में 31 जिलों के 827 केंद्रों में हुई थी। परीक्षा के दौरान लखनऊ में पेपर लीक हो गया था। सीबीसीआइडी लखनऊ की जांच में उसकी पुष्टि हुई। आयोग ने इसके बाद दोबारा परीक्षा कराई थी। वहीं, समीक्षा अधिकारी पद के अभ्यर्थियों का टाइप टेस्ट बीती 23, 24 व 25 फरवरी को लिया गया। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि दस्तावेजों के सत्यापन का प्रपत्र व निर्देश वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थियों को उसे डाउनलोड करके भरकर आना होगा।

यह सत्यापन का कार्यक्रम

  • 28 व 29 जून को सुबह 10 बजे से समीक्षा अधिकारी (सचिवालय) पद पर चयनितों के दस्तावेजों का।
  • 30 जून को सुबह 10 बजे से समीक्षा अधिकारी (मुख्य निर्वाचन आयुक्त), समीक्षा अधिकारी (यूपीपीएससी), समीक्षा अधिकारी (लेखा व सचिवालय) के दस्तावेज सत्यापित होंगे। इसी दिन दोपहर एक बजे से सहायक समीक्षा अधिकारी (राजस्व परिषद, मुख्य निर्वाचन आयुक्त, यूपीपीएससी व लेखा-सचिवालय) के दस्तावेज सत्यापित किए जाएंगे।

कोरोना के कारण प्रभावित रही परीक्षा : आरओ/एआरओ 2016 परीक्षा कोरोना के कारण भी प्रभावित हुई। आयोग ने 14 जनवरी, 2020 को प्रारंभिक परीक्षा निरस्त करते हुए तीन मई को फिर से परीक्षा कराने का निर्णय लिया था, लेकिन कोरोना के कारण परीक्षा 28 सितंबर को हो सकी। पहली बार 27 नवंबर, 2016 को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में पहली पाली में 204907 (53.20 फीसद) और दूसरी पाली में 203261 (52.77) फीसद अभ्यर्थी शामिल हुए थे। वहीं दोबारा कोरोना काल में 20 सितंबर को हुई परीक्षा में 1.40 लाख (36.4 फीसद) अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे।

चार साल में कम हो गए 58 पद : आरओ/एआरओ 2016 भर्ती के दौरान पदों की संख्या कम हो गई। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 361 पदों पर विज्ञापन जारी किया था लेकिन अंतिम परिणाम 303 पदों के सापेक्ष जारी किया गया। आयोग सूत्रों के अनुसार कई पद उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग लखनऊ के पास चले गए जबकि कुछ विभागों में अधियाचित पद समाप्त हो गए। साभार-दैनिक जागरण

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।