पढ़िए आँखोंदेखी लाइव की ये खबर…
महराजगंज जिला अस्पताल के इंसेफेलाइटिस आईसीयू में भर्ती नेपाल की चार साल की मासूम को कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पोजेटिव आने के बाद उसे अस्पताल में छोड़ने वाली मां चार दिन बाद भी नहीं लौटी इस बीच मासूम की सांसे थम गई। जिसके बाद भी कोई मासूम का शव लेने नहीं पहुंचा। प्रशासन ने कहा है शनिवार दोपहर तक परिजनों का इंतज़ार किया जाएगा अगर कोई शव लेने नही आता तो प्रशासन की मौजूदगी में उसका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।
जानकारी मिली है कि पड़ोसी देश नेपाल के नवल पारसी जिले के एक गांव के मासूम को तेज बुखार के बाद 12 मई को महाराजगंज जिला अस्पताल लाया गया था। इंसेफेलाइटिस के लक्षण देखकर डॉक्टरों ने बच्चे को इंसेफेलाइटिस आईसीयू में भर्ती कर इलाज शुरू किया। जांच में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) की पुष्टि हुई। मासूम बीमारी के चलते बेहोश हो गया था। चार दिन के इलाज के बाद भी बुखार कम नहीं हुआ तो 18 मई को उसका कोरोना टेस्ट किया गया। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बच्चे की मां उसको अस्पताल में ही छोड़कर कहीं चली गई। इंसेफेलाइटिस वार्ड में बच्चे की पूरी देखभाल नर्सों पर निर्भर रही। लेकिन डॉक्टर और स्टाफ नर्स लाख कोशिशों के बाद भी उसे नहीं बचा सके। गुरुवार की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद अभी तक भी मासूम के शव को कोई लेने नही आया है।
शनिवार दोपहर तक बच्चे के परिजनों का इंतजार रहेगा। इसके बाद भी अगर कोई नहीं पहुंचता है तो तहसील प्रशासन की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
डॉ. एके श्रीवास्तव, सीएमओ साभार-आँखोंदेखी लाइव
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad