पढ़िए आँखोंदेखी लाइव की ये खबर…
Indian Railways: जानकारी देते हुए उत्तर रेलवे ने अपने ट्वीट कहा है कि सभी को सूचित किया जाता है कि निम्नलिखित विशेष ट्रेनों को ऑपरेशनल रीजन के चलते नीचे दी गई तिथियों से निरस्त करने का फैसला लिया गया है।
नई दिल्ली: देशभर में कोरोना महामारी के चलते अधिकांश राज्यों ने लाॅकडाउन लगाया हुआ है जिसके चलते देश की 80 फीसदी आबादी अपने घरों में कैद है। इसको देखते हुए घाटे से बचने के लिए भारतीय रेलवे भी कई ट्रेनों को पहले ही कैंसिल कर चुका है। गुरूवार को भी भारतीय रेलवे (Indian Railways) बड़ी संख्या में ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। बताया जा रहा है कि उत्तर रेलवे (Northern Railways) ने कुल 11 स्पेशल ट्रेनों को कैंलिस कर दिया है। रेलवे ने जानकारी दी है कि इन सभी ट्रेेनों को ऑपरेशनल रीजन के चलते कैंसिल किया गया है।
ऐसे में अगर आप भी इन रूटों पर यात्रा करने का विचार कर रहे हैं तो उससे पहले ये जान लें कि कौन-कौन सी रेल सेवाएं कैंसिल की गई है ताकि बाद में आपको परेशानी न हो। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार, पठानकोट, फजिका जंक्शन, जबलपुर, अम्बाला कैंट, गोरखपुर, अमृतसर, लुधियाना, बठिण्डा, लखनऊ, आगरा समेत कई अन्य रूट्स पर चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।
रेलवे ने किया ट्वीट
इस बारे में जानकारी देते हुए उत्तर रेलवे ने अपने ट्वीट कहा है कि सभी को सूचित किया जाता है कि निम्नलिखित विशेष ट्रेनों को ऑपरेशनल रीजन के चलते नीचे दी गई तिथियों से निरस्त करने का फैसला लिया गया है।
देखें कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट-
1- गाड़ी नंबर- 04659 अमृतसर जंक्शन-पठानकोट जंक्शन अनारक्षित मेल / एक्सप्रेस स्पेशल 15 मई से अगले आदेश तक कैंसिल कर दी गई है।
2- गाड़ी नंबर- 04660 पठानकोट जंक्शन-अमृतसर जंक्शन अनारक्षित मेल / एक्सप्रेस स्पेशल 16 मई से अगले आदेश तक कैंसिल कर दी गई है।
3- गाड़ी नंबर- 04503/04504‚ अम्बाला कैंट-लुधियाना जंक्शन/ कैंट अनारक्षित मेल / एक्सप्रेस स्पेशल 15 मई से अगले आदेश तक कैंसिल कर दी गई है।
4- गाड़ी नंबर- 04632‚ फजिका जंक्शन-बठिण्डा जंक्शन अनारक्षित मेल / एक्सप्रेस स्पेशल 15 मई से अगले आदेश तक कैंसिल कर दी गई है।
5- गाड़ी नंबर- 04631 बठिण्डा जंक्शन-फजिका जंक्शन अनारक्षित मेल / एक्सप्रेस स्पेशल 16 मई से अगले आदेश तक कैंसिल कर दी गई है।
6- गाड़ी नंबर- 02531/02532 गोरखपुर-लखनऊ-गोरखपुर स्पेशल 13 मई से अगले आदेश तक कैंसिल कर दी गई है।
7- गाड़ी नंबर- 05205 लखनऊ-जबलपुर स्पेशल 13 मई से अगले आदेश तक कैंसिल कर दी गई है।
8- गाड़ी नंबर- 05206 जबलपुर-लखनऊ स्पेशल 14 मई से अगले आदेश तक कैंसिल कर दी गई है।
9- गाड़ी नंबर- 02191 जबलपुर-हरिद्वार जंक्शन फेस्टिवल स्पेशल 12 मई से अगले आदेश तक कैंसिल कर दी गई है।
10- गाड़ी नंबर- 02192 हरिद्वार जंक्शन-जबलपुर फेस्टिवल स्पेशल 13 मई से अगले आदेश तक कैंसिल कर दी गई है।
11- गाड़ी नंबर- 02179/02180 लखनऊ-आगरा फोर्ट-लखनऊ स्पेशल 15 मई से 31 मई तक कैंसिल कर दी गई है। साभार-आँखोंदेखी लाइव
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad