उत्तर भारत में मौसम का बदलाव: पहाड़ों पर बर्फबारी व मैदानी इलाकों में बारिश से ठंड बढ़ी

उत्तर भारत में सोमवार को मौसम ने करवट ली, जिससे ठंड का प्रकोप तेज हो गया। पहाड़ी क्षेत्रों में जहां जोरदार बर्फबारी ने सफेद चादर बिछा दी, वहीं मैदानी इलाकों में हल्की बारिश ने ठिठुरन को और बढ़ा दिया। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए 24 और 25 दिसंबर को कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। इन दिनों न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।
पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर में सोमवार को माता वैष्णो देवी के त्रिकूटा पर्वत और प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पत्नीटॉप पर इस सर्दी का पहला हिमपात हुआ। कश्मीर घाटी में ठंड के कारण ज्यादातर जल स्रोत जम गए हैं। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -3.6 डिग्री और पहलगाम में -5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। भारी बर्फबारी के चलते जम्मू संभाग को राजौरी और पुंछ जिलों से जोड़ने वाली मुगल रोड को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।
उत्तराखंड में लंबे इंतजार के बाद चारधाम (बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री) और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी ने सर्दियों की खूबसूरती को निखार दिया। देहरादून के मसूरी, बुरांशखड़ा, और चकराता जैसे हिल स्टेशनों में भी हल्की बर्फबारी हुई। औली, बदरीनाथ, और हेमकुंड साहिब में बर्फ की छह से सात इंच मोटी चादर जम चुकी है।
हिमाचल प्रदेश में शिमला, कुफरी, रोहतांग, और बारालाचा जैसे क्षेत्रों में बर्फबारी ने नौ साल बाद “व्हाइट क्रिसमस” की उम्मीद जगा दी है। शिमला में पांच इंच और कुफरी में नौ इंच हिमपात दर्ज किया गया। रोहतांग और आसपास की ऊंची चोटियों पर लगभग एक फीट बर्फबारी हुई।
मैदानी क्षेत्रों में बारिश और ठंड का असर
दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, और पंजाब में सोमवार को हल्की बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली की हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रही, जहां एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 406 दर्ज किया गया। हालांकि, बारिश के बाद शाम तक प्रदूषण में मामूली सुधार की संभावना जताई गई है।
पंजाब में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हल्की बारिश दर्ज की गई, जिससे दिन का तापमान सामान्य से चार से पांच डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। ज्यादातर इलाकों में दिन का तापमान 11 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।
आगामी मौसम की स्थिति
मौसम विभाग ने 26-27 दिसंबर को एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई है। इसके चलते राजस्थान के उदयपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर, और शेखावाटी क्षेत्र में हल्की बारिश हो सकती है। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का सिलसिला जारी रहेगा।
दक्षिण भारत में भी मौसम का असर दिखेगा। 24 दिसंबर को उत्तर तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना जताई है।
ठंड से बचाव के उपाय और सलाह
कोहरे और ठंड को देखते हुए मौसम विभाग ने सावधानी बरतने की सलाह दी है। वाहन चालकों को विशेष रूप से सतर्क रहने और धीमी गति से वाहन चलाने की सलाह दी गई है। ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनें और शरीर को पूरी तरह ढककर रखें। सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों की मदद के लिए गर्म कपड़े दान करने की अपील भी की गई है।
सर्दियों का यह मौसम एक ओर जहां बर्फबारी और प्राकृतिक खूबसूरती का आनंद दे रहा है, वहीं दूसरी ओर ठंड और कोहरे के कारण मुश्किलें भी बढ़ रही हैं।
Exit mobile version