Covid-19 cases in India: देश में मिले 1,45,384 नए संक्रमित, हुई 794 लोगों की मौत

पढ़िए दैनिक जागरण की ये खबर…

इस साल के जनवरी माह से शुरू किए गए वैक्सीनेशन के अभियान के तहत अब तक देश में कुल 98075160 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। हालांकि महाराष्ट्र और दिल्ली समेत कई राज्यों से वैक्सीन की मांग की गई है।

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण फैली महामारी की दूसरी लहर का कहर जारी है। इस क्रम में हर रोज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी होने वाले आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में आने वाले नए मामलों की संख्या आज भी सवा लाख से अधिक है। इसके अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में COVID-19 के 1,45,384 नए मामले आए और 794  संक्रमितों की मौत हो गई। इसके बाद देश में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,32,05,926 हो गया और मरने वालों की संख्या 1,68,436 हो गई है। संक्रमण के इन आंकड़ों से संक्रमित देशों में भारत तीसरे नंबर पर है। पहला नंबर अमेरिका का है और दूसरा ब्राजील का।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) का कहना है कि भारत में शुक्रवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 25,52,14,803 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11,73,219 सैंपल कल टेस्ट किए गए। मंत्रालय के अनुसार, अभी देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 10,46,631 है और संक्रमण से स्वस्थ हो डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,19,90,859 है

कोरोना वैक्सीनेशन

इस साल के जनवरी माह से शुरू किए गए वैक्सीनेशन के अभियान के तहत अब तक देश में कुल 9,80,75,160 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। हालांकि महाराष्ट्र और दिल्ली समेत कई राज्यों से वैक्सीन की मांग की गई है। इनका कहना है कि वैक्सीन की कमी के कारण वैक्सीनेशन सेंटरों को बंद करने की नौबत आ गई है।

महाराष्ट्र में आ रहे 50 हजार से अधिक नए मामले

देश के सर्वाधिक संक्रमित राज्यों में से एक महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 58,993 नए मामले सामने आए हैं और 45,391 लोग डिस्चार्ज हुए और 301 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। इसके बाद राज्य में अब तक कुल संक्रमण के कुल मामले 32,88,540 हैं और 57,329 लोगों की मौत हो चुकी है।  बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण में इस कदर तेजी को देखते हुए देश के कई राज्य सरकारों ने वीकेंड लॉकडाउन से लेकर नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है। साभार-दैनिक जागरण

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

हमारा गाजियाबाद के व्हाट्सअप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें

Exit mobile version