गार्ड की फोटो देख पसीजा लोगों का दिल, बोले- ‘परिवार की खातिर’

पढ़िए एनडीटीवी इण्डिया की ये खबर…

ये फोटो एक सिक्योरिटी गार्ड (security guard) की है, जो फोटो में चावल को कच्चे प्याज और लहसुन के साथ खाता हुआ दिखाई दे रहा है. ये देखकर तो किसी की भी आंख में आंसू आ जाएंगे. सिक्योरिटी गार्ड की ये फोटो मलेशिया (Malaysia) की है.

सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ ऐसी चीजें और घटनाएं सामने आती हैं, जिन्हें देखकर हमारा दिल पसीज जाता है. कोरोना वायरस जैसी महामारी फैलने के बाद तो देशभर में लोगों के लिए अपना परिवार चलाना और गुजर बसर करना काफी मुश्किल हो गया है. बहुत से लोगों की नौकरी भी चली गई. ऐसे में अब लोगों के लिए अपने परिवार को चलाना काफी मुश्किल हो गया है. लोग चोटे मोटे काम करके किसी तरह से अपने परिवार का पेट भरने की कोशिश करने में लगे हुए हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसी फोटो वायरल हो रही है, जिसे देखकर हर किसी का दिल पसीज गया है.

इंटरनेट पर वायरल हो रही ये फोटो एक सिक्योरिटी गार्ड (security guard) की है, जो फोटो में चावल को कच्चे प्याज और लहसुन के साथ खाता हुआ दिखाई दे रहा है. ये देखकर तो किसी की भी आंख में आंसू आ जाएंगे. सिक्योरिटी गार्ड की ये फोटो मलेशिया (Malaysia) की है. सोशल मीडिया पर ये फोटो एपिट लिड (Apit Lid) नाम के शख्स ने शेयर की है. पोस्ट में दो फोटो नजर आ रही हैं, जिसमें से एक फोटो में सिक्योरिटी गार्ड खाना खा रहा है और दूसरी फोटो में उसका खाना दिखाया गया है, जिसमें पके हुए चावल के साथ टिफिन में कच्चा प्याज और लहसुन रखा है.

https://www.facebook.com/apitlid/posts/4025197217518780 

फोटो के साथ जो कैप्शन लिखा है, उसका हिंदी में अर्थ है, “उदाहरण के लिए … मेहनती काम … वेतन सबका उतना ही है जितना कि .. लेकिन वे लहसुन + पके पानी की ग्रेवी + बड़े प्याज + लहसुन क्यों खाते हैं? क्योंकि वह गाँव में अपने परिवार से प्यार करता है.” .. उसके पास 100 से अधिक कुछ भी नहीं बचता एक महीने में, क्योंकि बाकी वेतन सभी को गांव में भेज देता है, उम्मीद है कि सब कुछ आसान हो जाएगा … ” इस पोस्ट को 3 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और 22 हजार से ज्यादा लोग इसे शेयर कर चुके हैं.

कई लोगों ने सुरक्षा गार्ड के दोस्त एपिट लिडकी भी सराहना की जिसने हालत को प्रकाश में लाया. लोगों ने अपने परिवार के प्रति सुरक्षा गार्ड के बिना शर्त प्यार की भी सराहना की. एक फ़ेसबुक यूज़र ने लिखा, “इस तरह के इंसान विलुप्त होते जा रहे हैं .. क्या वे मज़बूत रह सकते हैं ..”साभार-एनडीटीवी इण्डिया

आपको सुरक्षा गार्ड की कहानी के बारे में क्या कहना है? नीचे कमेंट सेक्शन में हमें बताएं

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

 हमारा गाजियाबाद के व्हाट्सअप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें

Exit mobile version