ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बिना भी लगवा सकते हैं कोरोना वैक्सीन, करना होगा यह काम

पढ़िए जी बिज़नेस हिंदी  की ये खबर…

वैक्सीनेशन के लिए लोगों को cowin.gov.in पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

COVID-19 cases India: देश में कोरोना महामारी (corona pandemic) के खिलाफ वैक्सीनेशन (COVID-19 vaccination) का काम जोर-शोर से चल रहा है. 6.5 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं. अब 1 अप्रैल से 45 साल और उससे अधिक के लोगों के टीकाकरण का काम शुरू होगा. टीका लगवाने के लिए आपको अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (registration for corona vaccine) करना होगा. लेकिन आप बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के भी कोविड-19 का टीका लगवा सकते हैं. इसके लिए सरकार ने खास व्यवस्था शुरू की है.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि देश में कोविड-19 का वैक्‍सीनेशन प्रोग्राम बहुत तेज गति से आगे बढ़ रहा है. 1 अप्रैल से जो व्‍यक्ति 45 साल की उम्र के हैं, उन सबको टीकाकरण के कार्यक्रम में शामिल कर लिया गया है.

उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए लोगों को cowin.gov.in पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. अगर कोई पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाता है तो वह अपने कोविड वैक्सीनेशन सेंटर (COVID vaccination center) पर जाकर शाम 3 बजे के बाद अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर टीका लगवा सकता है.

कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर रजिस्ट्रेशन के अपना पहचान पत्र जैसे- आधार कार्ड या वोटर कार्ड साथ ले जाना होगा. इसके अलावा पासपोर्ट, राशनकार्ड या फिर बैंक की पासबुक को भी पहचान पत्र के तौर पर पेश कर सकते हैं.

कोरोना मरीजों की संख्या फिर बढ़ी (COVID-19 cases India)
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 5,40,720 हो गई है. यह चार फीसदी से ज्यादा है. और कोरोना वायरस होने वाली मौतों की संख्या 1,62,000 पहुंच गई. हालांकि, राहत की बात ये है कि कोविड रोगियों की ठीक होने की दर 94 फीसदी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Union Health Secretary Rajesh Bhushan) ने बताया कि देश के 10 जिले जहां कोरोना के सबसे ज्यादा केस हैं. और इनमें से भी 8 जिले महाराष्ट्र के हैं. कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित 10 जिलों में  पुणे, मुंबई, नागपुर, ठाणे, नासिक, औरंगाबाद, बंगलुरु, नांदेड़, दिल्ली और अहमदनगर शामिल हैं. साभार-जी बिज़नेस हिंदी

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

 हमारा गाजियाबाद के व्हाट्सअप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें

Exit mobile version