पढ़िए एबीपी गंगा की ये खबर…
यूपी के बलरामपुर जिले में सामूहिक विवाह योजना में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. यहां सामूहिक विवाह के तहत विवाहित जोड़ों को ही शादी करा दी गई. जिम्मेदार अधिकारियों ने खुद को बचाने की जुगत शुरू कर दी है.
बलरामपुर: उत्तर प्रदेश का बलरामपुर जिला सरकारी योजनाओं में फर्जीवाड़े और घोटाले का गढ़ बनता जा रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश के विकास को लेकर हरसंभव प्रयास कर रहे हैं लेकिन जिले के अफसर सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. अफसर सीएम योगी की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर पानी फेरने में लगे हैं. जिले में शादी अनुदान योजना में हुए घोटाले की जांच अभी पूरी भी नहीं हुई थी कि अब सामूहिक विवाह योजना में भी फर्जीवाड़े का मामला सामने आ गया है. यहां सामूहिक विवाह के तहत विवाहित जोड़ों को ही बिठाकर उनकी शादी करा दी गई.
ये भी पढ़ें :-यूपी: मुख्तार अंसारी पर पोटा लगाने वाले पूर्व सीओ शैलेंद्र सिंह को राहत, सरकार ने वापस लिया मुकदमा
किए गए पूरे इंतजाम
बलरामपुर में 26 मार्च को समाज कल्याण विभाग की तरफ से सामूहिक विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था. यहां जिले में कुल 290 जोड़े प्रस्तवित थे जिसमें 225 जोड़ों की सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी कराई गई. इस विवाह में लाखों का खर्चा कर सारा इंतजाम किया गया.
ये है सच्चाई
कई दौर की जांच के बाद चयनित कुंवारे दूल्हा और दुल्हन की शादी इस योजना के तहत कराने का नियम है. बावजूद इसके अधिकारियों ने सारे नियमों को ताक पर रखकर इस सामूहिक विवाह में तमाम शादीशुदा (विवाहित) जोड़ों को बैठा दिया और उनकी शादी करा दी. जबकि, उनकी शादी करीब 4 साल 10 साल और 15 साल पहले हो चुकी थी. शादी के दौरान दुल्हन बनी आरती ने बताया कि चन्वई गांव की रहने वाली है और उसकी शादी 4 साल पहले हो चुकी है जबकि दूल्हा बने राजू ने बताया कि योजना बहुत अच्छी है और उसका विवाह 15 साल पहले हो चुका है.
ये भी पढ़ें :-22 करोड़ का इंजेक्शन बचा सकता है मासूम की जिंदगी, इस बीमारी का भारत में नहीं है इलाज
पंडितों और पुरोहितों ने किया विरोध
बलरामपुर जिले में आयोजित हुए इस सामूहिक विवाह पर लग्न मुहूर्त ना होने और खरमास की वजह से स्थानीय पंडितों, पुरोहितों ने इसका विरोध भी किया था. उन्होंने बताया था कि हिन्दू रीति रिवाज में खरमास और होलिकास्टक में मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो सकता. बावजूद इसके सरकारी बजट को 31 मार्च से पहले खारिज करने के लिए अधिकारियों ने आनन-फानन में 225 जोड़ों की शादी रचा दी.
अधिकारी ने कही जांच की बात
विवाहित जोड़ों को सामूहिक विवाह योजना के तहत विवाह बंधन में बांधने की खबर मीडिया में आने के बाद अब जिम्मेदार अधिकारियों ने खुद को बचाने की जुगत शुरू कर दी है. पूरे मामले पर सीडीओ रिया केजरीवाल ने प्रकरण को गंभीर बताते हुए कहा है कि यदि ऐसा हुआ है तो ये बेहद गलत है. हम इसकी निष्पक्ष जांच कराएंगे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साभार-एबीपी गंगा
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad