‘4-4 पाकिस्तान तैयार कर देंगे फिर कहां जाओगे…’ बंगाल चुनाव को लेकर टीएमसी नेता शेख आलम का विवादित बयान

पढ़िए साभार-इण्डिया टी वी की ये खबर…          

टीएमसी नेता शेख आलम ने कहा है कि, “हम जो अल्पसंख्यक लोग 30 प्रतिशत हैं और वो 70 प्रतिशत हैं। अगर पूरे भारतवर्ष में हम 30 प्रतिशत लोग एकत्र हो जाए तो हम 4-4 पाकिस्तान बना सकते हैं, उसके बाद कहां जायेंगे ये 70 प्रतिशत वाले लोग?’

पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को टीएमसी नेता शेख आलम का विवादित बयान सामने आया है। टीएमसी के नेता शेख आलम के विवादित बयान से बंगाल की सियासत में खलबली मच गयी है। टीएमसी नेता शेख आलम का ये विवादित बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

टीएमसी नेता शेख आलम ने कहा है कि, “ हम जो अल्पसंख्यक लोग 30 प्रतिशत हैं और वो 70 प्रतिशत हैं। अगर पूरे भारतवर्ष में हम 30 प्रतिशत लोग एकत्र हो जाए तो हम 4-4 पाकिस्तान बना सकते हैं, उसके बाद कहां जायेंगे ये 70 प्रतिशत वाले लोग?’

वाह ममता जी वोट प्राप्त करने के लिए, क्या हो रहा है पश्चिम बंगाल में…

आलम के इस तरह के बयान को लेकर बीजेपी ने टीएमसी मुखिया ममता बनर्जी पर सवाल उठाया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आलम के विवादित बयान वाले वीडियो को ट्वीट करते हुए कहा कि ‘वाह ममता जी, वोट प्राप्त करने के लिए, क्या हो रहा है पश्चिम बंगाल में।’

बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले की नानूर विधानसभा सीट से टीएमसी प्रत्याशी विधानचंद्र मांझी के लिए शेख आलम प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान आलम ने ये विवादित बयान दिया है।साभार-इण्डिया टी वी

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

 हमारा गाजियाबाद के व्हाट्सअप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

Exit mobile version