पढ़िए आँखोंदेखी लाइव की ये खबर…
मुंबई. कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) के चलते पिछले एक साल में भारतीय परिवारों पर कर्ज का बोझ बढ़ा पहले की मुकाबले काफी बढ़ गया है. ये कहना है भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का। RBI के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में परिवारों पर कर्ज बढ़कर जीडीपी (GDP) के 37.1 फीसदी पर पहुंच गया है. वहीं, इस दौरान परिवारों की बचत घटकर 10.4 फीसदी के निचले स्तर पर आ गई है.
RBI ने माना है कि कोरोना महामारी की वजह से लाखों लोग बेरोजगार हुए हैं, इसके अलावा बड़ी संख्या में लोगों का वेतन घटा है. इस वजह से लोगों को अधिक कर्ज लेना पड़ा है या फिर अपनी बचत से खर्चों को पूरा करना पड़ा है. आंकड़ों के मुताबिक, दूसरी तिमाही में कुल ऋण बाजार में परिवारों की हिस्सेदारी सालाना आधार पर 1.30 फीसदी बढ़कर 51.5 फीसदी पर पहुंच गई.
ये भी पढ़ें :- मेरठ: ग्राहक बनकर पहुंचे एएसपी ने होटल में मारा छापा, मचा हड़कंप, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, होटलो पर करवाई
पहली तिमाही में परिवारों की बचत जीडीपी के 21 फीसदी पर पहुंची थी
रिजर्व बैंक के मार्च बुलेटिन के अनुसार महामारी की शुरुआत में लोगों का झुकाव बचत की ओर था. इस वजह से 2020-21 की पहली तिमाही में परिवारों की बचत जीडीपी के 21 फीसदी पर पहुंच गई थी, लेकिन दूसरी तिमाही में यह घटकर 10.4 फीसदी रह गई. हालांकि, यह 2019-20 की दूसरी तिमाही के 9.8 फीसदी से ज्यादा है.
दूसरी तिमाही में जीडीपी में 7.5 फीसदी की गिरावट
रिजर्व बैंक के अर्थशास्त्रियों का कहना है कि सामान्य रूप से जब अर्थव्यवस्था ठहरती है या उसमें गिरावट आती है, तो परिवारों की बचत बढ़ती है. वहीं जब अर्थव्यवस्था सुधरती है, तो बचत घटती है, क्योंकि लोगों का खर्च करने को लेकर भरोसा बढ़ता है. इस मामले में पहली तिमाही में परिवारों की बचत जीडीपी के 21 फीसदी पर पहुंच गई. उस समय जीडीपी में 23.9 फीसदी की गिरावट आई थी. उसके बाद दूसरी तिमाही में जीडीपी की गिरावट कम होकर 7.5 फीसदी रह गई. वहीं लोगों की बचत घटकर 10.4 फीसदी पर आ गई.
ये भी पढ़ें :- यूपी रोडवेजकर्मियों के लिए विशेष प्रोत्साहन योजना, मानकों के अनुसार की ड्यूटी तो मिलेगा भत्ता
रिजर्व बैंक ने कहा कि कुछ इसी तरह का रुख 2008-09 में वैश्विक वित्तीय संकट के दौरान भी देखने को मिला था. उस समय परिवारों बचत जीडीपी के 1.70 फीसदी बढ़ी थी. बाद में अर्थव्यवस्था में सुधार के साथ बचत भी घटने लगी.
बुलेटिन में कहा गया है कि परिवारों का ऋण से जीडीपी अनुपात 2018-19 की पहली तिमाही से लगातार बढ़ रहा है. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में परिवारों का कर्ज जीडीपी के 37.1 फीसदी पर पहुंच गया, जो पहली तिमाही में 35.4 फीसदी था. कुल ऋण बाजार में परिवारों का कर्ज का हिस्सा भी दूसरी तिमाही में 1.3 फीसदी बढ़कर 51.5 फीसदी पर पहुंच गया. साभार-आँखोंदेखी लाइव
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad