अब Whatsapp पर मिलेगा ट्रेन का रियल टाइम अपडेट, जानिए कैसे

आजकल व्हाट्सऐप का इस्तेमाल सिर्फ मैसेज भेजने, वीडियो कॉल करने या स्टेटस लगाने तक ही सीमित नहीं रह गया है. व्हाट्सऐप में ऐसे अपडेट और फीचर्स भी जुड़ रहे हैं जिससे लाइफ काफी आसान हो रही है. अब आप व्हाट्सऐप से पेमेंट कर सकते हैं. व्हाट्सऐप पर बैंकिंग सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा अब लोग बिजनेस के लिए व्हाट्सऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं. इतना ही नहीं अब व्हाट्सऐप पर आपको ट्रेन से जुड़े रियल टाइम अपडेट्स भी मिल जाएंगे. आपको इसके लिए सिर्फ एक नंबर पर मैसेज भेजना होगा. मुंबई बेस्ट की स्टार्टअप कंपनी Railofy ने इस सर्विस की शुरुआत की है. इससे आप ट्रेन यात्रा के दौरान रियल टाइम अपडेट्स जान सकते हैं. आपको Whatsapp पर ही सारे अपडेट्स मिल जाएंगे. आइए जानते हैं इसके लिए आपको क्या करना होगा.

एक SMS से मिल ेगा ट्रेन क  रियल टाइम अपडेट

आपको बता दें कि मुंबई बेस्ट स्टार्टअप कंपनी Railofy ने इस सुविधा की शुरुआत की है. इस सर्विस से यात्री Whatsapp पर ट्रेन यात्रा की जानकारी, पीएनआर स्टेटस जैसी जरूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा आपकी ट्रेन कितनी लेट है और फिलहाल कहां चल रही है आपको इससे जुड़े सभी अपडेट्स मिल जाएंगे.

आपको ये नंबर सेव करना होगा

इसके लिए आपको अपने फोन में एक नंबर +91-9881193322 सेव करना होगा. यहां आपको ट्रेन का रियल टाइम स्टेटस पता चल जाएगा. इसके बाद आपको अपना पीएनआर नंबर इस नंबर पर लिखकर भेजना होगा. अब कुछ सेकेंड के बाद आपको व्हाट्सऐप मैसेज पर ट्रेन से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी.

इस सर्विस की सुविधाएं

आपको इस सर्विस में कई सुविधाएं मिलेंगी. Railofy आपको ट्रेन के रियल टाइम अपडेट के साथ ट्रेन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी देगा. इसके अलावा अगर आप सर्विस का उपयोग बंद करना चाहते हैं तो आपको STOP लिखकर ऊपर दिए गए नंबर पर मैसेज भेजना होगा. इसके बाद आपकी मैसेज सर्विस बंद हो जाएगी. आपको Railofy ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा. हालांकि ये थर्ड पार्टी ऐप है. ऐसे में इस ऐप से जुड़ी किसी तरह की जिम्मेदारी हम नहीं लेते हैं. आप चाहें तो ऐप डाउनलोड करें या न करें.साभार-आँखोंदेखी लाइव

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version