Corona Virus पंजाब में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि के कारण राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। राज्य के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने कहा कि प्री नर्सरी से लेकर 12वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैै।
चंडीगढ़, जेएनएन। पंजाब में प्री नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। राज्य में कोरोना के हालात के कारण पंजाब सरकार ने यह फैसला किया है। राज्य में कोरोना के कारण मोहाली, लुधियाना, पटियाला में आज रात से नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) भी लगाया गया है।
राज्य के शिक्षामंत्री विजय इंदर सिंगला ने स्कूल बंद करने की पुष्टि की है। शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने बताया बच्चों के पेपर और कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए यह फैसला किया है। इस दौरान परीक्षाएं चलती रहेंगी। बता दें कि पंजाब में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 10 हजार से ऊपर पहुंच गई है। राज्य में कोरोना के बढ़े मामलाें में तेजी के बाद विभिन्न शहरों में ऐहतियाति कदम उठाए जा रहे हैं
लुधियाना, पटियाला और मोहाली में आज रात से नाइट कर्फ्यू लागू किया जा रहा है। रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक इन शहरों में कर्फ्यू लागू रहेगा। इसके साथ ही राज्य के अन्य क्षेत्रों में भी कर्फ्यू लगाने पर सरकार व प्रशासन द्वारा विचार किया जा रहा है। कोरोना वायरस को लेकर सरकार की गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों पर भी नकेल कसी जाएगी।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad