Nursery Admission 2021: दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में केवल 25 रुपए में होगा दाखिला, जानें किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

दिल्ली में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए नर्सरी दाखिले की प्रक्रिया 18 फरवरी 2021 से शुरू हो गई है. रजिस्ट्रेशन चार मार्च 2021 तक चलेगा.

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए नर्सरी दाखिले की प्रक्रिया 18 फरवरी 2021 से शुरू हो गई है. स्कूलों में नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में दाखिले के लिए आज से रजिस्ट्रेशन कराए जा सकते हैं.  दाखिलों के लिए कार्यक्रम की घोषणा शिक्षा निदेशालय ने पहले ही कर दी थी. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 4 मार्च 2021 तक चलेगी.

25 रुपये निर्धारित है प्रवेश शुल्क
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में दाखिले के लिए शिक्षा निदेशालय ने 25 रुपये प्रवेश शुल्क निर्धारित किया है. जिसे बाद में संबंधित स्कूल वापस नहीं करेगा. दाखिले की पहली सूची 20 मार्च 2021 को जारी की जाएगी. वहीं दूसरी सूची 25 मार्च 2021 को  जारी की जाएगी. दाखिले के समय अभी स्कूल केवल ट्यूशन फीस ही लेंगे.

इन नियमों का करना होगा पालन
सभी स्कूलों को दाखिले से जुड़ी प्रक्रिया को अपने स्कूल में चस्पा करना होगा. साथ ही स्कूलों को इसे अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर भी अपलोड करना होगा. वहीं सभी स्कूलों को यह भी तय करना होगा कि वह दाखिला प्रक्रिया की अंतिम तिथि तक सभी को दाखिले से संबंधित पत्र उपलब्ध करा दें.

इन दस्तावेजों के बिना नहीं मिलेगा दाखिला
दाखिला लेने वाले बच्चे की पासपोर्ट साइज फोटो, अभिभावक की पासपोर्ट साइज फोटो, अभिभावक व बच्चे की संयुक्त फोटो, अधिकारिक पता, जन्म प्रमाण पत्र और बच्चे का आधार कार्ड. इन दस्तावेजों के बिना बच्चे का दाखिला नहीं होगा.

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ- 18 फरवरी 2021
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि- 4 मार्च 2021
एडमिशन की पहली लिस्ट – 20 मार्च 2021
एडमिशन की दूसरी लिस्ट – 25 मार्च 2021
एडमिशन की प्रक्रिया संपन्न- 31 मार्च 2021

ऐसे करें ऑनलाइन  रजिस्ट्रेशन
-दाखिला लेने वाले स्कूल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
-Nursery Admissions 2021-22 पर क्लिक करें.
– उसके बाद मांगी गई जानकारी को भरे.
– जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
– रजिस्ट्रेशन के लिए25 रुपये फीस देनी होगी.साभार- न्यूज़18

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version