यूपी पंचायत चुनाव:मतदाता सूची में खेल,कई गांवों में आबादी से अधिक वोटर

एक तरफ जहां कुछ लोग वोटर लिस्ट से नाम गायब हो जाने के बाद उसे जुड़वाने के लिए चुनाव कार्यालयों के चक्कर लगाते हैं वहीं चुनाव कार्यालय गोला तहसील के दो गांवों पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान है। यहां के मठिया गांव में आबादी जहां 852 है वहीं वोटरों की संख्या 1195 है। यहां नवजात तो वोटर है ही, कुछ ऐसे भी वोटर है उस गांव में हीं नहीं हैं या कब के दिवंगत हो चुके हैं। इसी तरह मधुपुर गांव की आबादी 284 है जबकि वोटरों की संख्या 266 है। यहां आबादी के सापेक्ष 96 फीसदी वोटर हैं।

वहीं दूसरी ओर हैरान करने वाली बात यह है कि कुछ गांवों से वोटरों के नाम ही काट दिए गए हैं। इसको लेकर बैरियाडीह गांव निवासी हरिश्चंद्र, अरुण समेत आधा दर्जन लोगों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि उनकी ग्राम पंचायत के तीन गांवों में एक गांव में मतदाताओं की संख्या काटकर कम कर दी गई है। ग्रामीणों ने इस मामले की जांच कराने की गुजारिश की है। इस सम्बंध में ग्रामीणों ने तहसील से जांच करने पहुंचे लोगों को दूसरे गांवों की सूचियां भी दी हैं जिनमें शामिल मतदाताओं के नाम मठिया और मधुपुरा में भी हैं।

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Exit mobile version