न्याय की लड़ाई: बार एसोसिएशन के आठ पूर्व अध्यक्ष करेंगे कार्मिक अनशन

गाजियाबाद:- महापंचायत के फैसले को लेकर वकीलों का विरोध जारी है। जनपद न्यायालय में 29 अक्टूबर को हुए लाठीचार्ज के खिलाफ बार एसोसिएशन ने सोमवार से हड़ताल शुरू कर दी है। इस दौरान वकीलों ने बार सभागार के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। विरोध का कारण बार एसोसिएशन द्वारा लिए गए फैसले पर असहमति और लाठीचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की मांग है।
बार एसोसिएशन के सचिव अमित नेहरा ने बताया कि इस हड़ताल में बार एसोसिएशन के आठ पूर्व अध्यक्ष भी भाग लेंगे। वे क्रमिक अनशन करेंगे, जिसमें पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र कुमार शर्मा, विजयपाल सिंह राठी, राकेश त्यागी कैली, राकेश त्यागी काकड़ा, अनिल पंडित, सुनील दत्त त्यागी, मनीष त्यागी, योगेंद्र कौशिक और राम अवतार गुप्ता शामिल होंगे।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि जब तक जनपद न्यायाधीश और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। इसके अलावा 29 नवंबर को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के वकील प्रयागराज में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के कार्यालय में एकत्रित होकर उच्च न्यायालय इलाहाबाद में प्रदर्शन करेंगे।
इस विरोध की पृष्ठभूमि में जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार ने 18 नवंबर से 27 नवंबर तक अर्जित अवकाश लिया है। उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से अवकाश लिया है, जबकि वकील समुदाय ने उनके अवकाश की समयावधि और लाठीचार्ज की घटना को लेकर सवाल उठाए हैं।
Exit mobile version