अब 12वीं तक की कक्षाएं होंगी ऑनलाइन

गाजियाबाद:- वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के गंभीर स्तर पर पहुंचने के बाद जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने एक अहम फैसला लिया है। सोमवार रात जारी आदेश के अनुसार, 12वीं तक के सभी स्कूलों की कक्षाएं अब ऑनलाइन मोड पर संचालित की जाएंगी। यह कदम प्रदूषण के बढ़ते स्तर और ग्रैप-4 के लागू होने की वजह से उठाया गया है।
आदेश में कहा गया है कि यह व्यवस्था तब तक जारी रहेगी जब तक स्थिति में सुधार नहीं होता। इसके तहत सभी सरकारी और निजी बोर्ड के स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाओं पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। यह निर्णय विद्यार्थियों और शिक्षकों की सेहत को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि वे हवा में मौजूद हानिकारक प्रदूषक तत्वों से सुरक्षित रहें।
Exit mobile version