बुलंदशहर,दरोगा ने ली 20 हजार की रिश्वत, वीडियो हुई वायरल

बुलंदशहर। थाना बीबीनगर क्षेत्र के गांव सठला में एक थाने पर तैनात दरोगा ने पीडि़त पक्ष से मामला रफा दफा करने के नाम पर 20 हजार रुपये की रिश्वत ले ली। दरोगा की रिश्वत लेते हुए की वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गई। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मामले में एसएसपी ने जांच बैठा दी है।

जानकारी के अनुसार थाना बीबी नगर के गांव सठला निवासी रश्मि शर्मा की गांव में ही आटा चक्की है। रश्मि ने एसएसपी को पत्र भेजकर बताया कि पिछले साल उनकी आटा चक्की पर बिजली विभाग की टीम पहुंची। बिजली का बकाया बिल बता कर बिजली काटने की कोशिश करने लगे। इस बात पर झगड़ा हो गया। जेई ने उनके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी।

रश्मि शर्मा के पति देवेंद्र गौड़ ने बताया कि, एक दिन थाने से एक दारोगा जांच के लिए आया और सख्त कार्रवाई की चेतावनी देते हुए उनका शस्त्र लाइसेंस तक निरस्त कराने की बात कही। ऐसा न करने की एवज में 20 हजार रुपये की मांग की जो रुपये उन्हें दे भी दिए। हालांकि घर पर लगे सीसीटीवी में रुपये लेते हुए वीडियो भी बन गया।

देवेंद्र ने बताया कि रुपये लेने के बावजूद दारोगा ने किसी भी तरह की मदद नहीं की और उल्टा अब और रुपये की मांग कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया मामले में जांच बैठा दी गई है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।साभार-अमर उजाला

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version