दिल्ली: 26 जनवरी को करने वाले हैं मेट्रो से सफर, तो पहले पढ़ लें यह खबर

गणतंत्र दिवस के दिन अगर आप भी मेट्रो से कहीं जाने की योजना बना रहे हैं तो पहले इस खबर को पढ़ लीजिए। सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने एहतियातन कुछ कदम उठाए हैं, जिसके कारण गणतंत्र दिवस वाले दिन मेट्रो की सेवाएं प्रभावित रहेंगी।

हुडा सिटी सेंटर और समयपुर बादली के बीच चलने वाली मेट्रो लाइन 26 जनवरी को आंशिक रूप से सेवाएं प्रभावित रहेंगी। गणतंत्र दिवस पर दोपहर 12 बजे तक केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशनों पर प्रवेश और निकास बंद रहेगा।

डीएमआरसी ने जानकारी दी कि केंद्रीय सचिवालय स्टेशन पर यात्री केवल लाइन 2 और लाइन 6 के बीच ट्रेनें इंटरचेंज कर सकते हैं। वहीं 26 जनवरी को पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पर सुबह 08:45 बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रवेश और निकास बंद रहेंगे।

इसके साथ ही मेट्रो की सभी पार्किंग भी 25 जनवरी की सुबह छह बजे से अगले दिन दोपहर दो बजे तक बंद रहेंगी। यह कदम सुरक्षा व्यवस्था के तहत उठाए जा रहे हैं।साभार-अमर उजाला

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version