BSNL के Rs 600 से भी कम के प्लान में मिल रहा 5GB डाटा प्रतिदिन

600 रुपये में आने वाले BSNL के प्रीपेड रिचार्ज प्लान में प्रतिदिन 5GB डाटा मिलता है। जानें 600 रुपये में आने वाले अन्य कंपनियों के प्लान की तुलना में कौन सा प्लान ज्यादा बेहतर है।

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने ग्राहकों के लिए 599 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान की पेशकश करता है। BSNL के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में ग्राहकों कई फायदे दिए जाते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि 84 दिन की वैधता वाले इस प्लान में क्या कुछ खास दिया गया है। वैसे तो मार्केट में 600 रुपये की कीमत में एयरटेल, वीआई और जियो के प्लान मौजूद हैं और उनकी वैधता भी इसी प्लान के बराबर है, लेकिन कुल फायदों के मामले में बीएसएनएल का यह प्लान थोड़ा अलग साबित होता है।

BSNL Rs 599 प्लान : ऑफर की बात की जाए तो BSNLके इस प्लान में 2जी/3जी डेटा नेटवर्क पर डेटा का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा 4जी नेटवर्क में भी डेटा का इस्तेमाल किय जा सकता है। अगर नेटवर्क की बात की जाए तो बीएसएनएल ने केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, कर्नाटक और मध्य प्रदेश जैसे चुनिंदा क्षेत्रों में 4जी नेटवर्क की शुरुआत कर दी है, लेकिन 4जी नेटवर्क सिर्फ कुछ ही जगहों पर सीमित है।

BSNL के 599 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान में प्रतिदिन 5जीबी डेटा दिया जाता है। अगर कुल डाटा की बात की जाए तो इस प्लान के तहत 84 दिन की वैधता के साथ 420 डेटा प्रदान किया जाता है। वहीं वॉयस कॉलिंग की बात की जाए तो इस प्लान के तहत अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसके अलावा प्रतिदिन 100 SMS मैसेज मिलते हैं। वहीं इस प्लान में ग्राहकों को जिंग ऐप का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा, जिसकी वैधता 28 जनवरी 2021 तक है।

अन्य कंपनियां क्या कर रहीं ऑफर : Jio600 रुपये के अंदर आने वाले VI,JIO और Airtel के अन्य प्लान की बात की जाए तो उनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है। 599 रुपये में आने वाले JIO के प्रीपेड रिचार्ज प्लान की बात करें तो कंपनी उसमें प्रतिदिन 2जीबी डाटा प्रदान करती है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जाती है। इस प्लान में प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं। इसके अलावा जियो ऐप्स का कंप्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। 84 दिन की वैधता के साथ कुल 168जीबी डेटा मिलता है।

Vodafone Idea : 599 रुपये में आने वाले VI के प्रीपेड रिचार्ज प्लान की बात करें तो कंपनी उसमें प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा प्रदान करती है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जाती है। इस प्लान में प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं। इसके अलावा VI मूविस और टीवी एक्सेस मिलता है। 84 दिन की वैधता के साथ कुल 126 जीबी डेटा मिलता है।

Airtel के 598 रुपये में आने वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जाती है। इस प्लान में प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं। 84 दिन की वैधता के साथ कुल 126 जीबी डेटा मिलता है।

कुल मिलाकर डेटा की बात की जाए तो BSNL के इस प्लान में Airtel, Vi और Jio के 600 रुपये के अंदर आने वाले प्लान की तुलना में अधिक डाटा दिया जाता है। यानी कि BSNL के प्लान में अधिट डाटा मिलेगा, लेकिन सीमित क्षेत्रों पर ही डाटा का इस्तेमाल किया जा सकता है।साभार-नवभारत टाइम्स

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।

Exit mobile version