वैट के समय के बकाया राजस्व वसूली के लाएं ओटीएस : मुख्यमंत्री योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वैट प्रणाली के समय बकाया राजस्व की वसूली के लिए ओटीएस लागू करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही राजस्व बढ़ाने के लिए कम से कम 25 लाख नए व्यापरियों का जीएसटी में रजिस्ट्रेशन कराने भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री बृहस्पतिवार को वाणिज्यकर विभाग की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जनसख्या और उपभोक्ता के लिहाज यूपी देश का सबसे बड़ा राज्य है। इसलिए यहां जीएसटी की वसूली भी उसी अनुपात में बढ़नी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए कर चोरी करने वाले व्यापारियों के खिलाफ प्रवर्तन की कार्यवाही तेज करने के भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों के क्रियाकलापों की समीक्षा भी परफार्मेंस के आधार पर करने को कहा है।

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।

 

 

Exit mobile version