अब पॉलीटेक्निक की पढ़ाई के साथ मिलेगी 90 फीसद छात्रों को पक्की नौकरी

Good News संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की पहल केंद्रीय प्लेसमेंट सेल की बढ़ेगी सक्रियता। राजधानी समेत प्रदेश की 150 सरकारी और 19 सहायता प्राप्त पॉलीटेक्निक संस्थानों में कैंपस सेलेक्शन के इंतजाम के साथ ही स्थानीय स्तर पर प्रयास करने करने के लिए प्रधानाचार्यों से कहा गया है।

लखनऊ। राजधानी के हीवेट पॉलीटेक्निक में पढ़ने वाले 90 फीसद छात्रों को कैंपस चयन कर नौकरी दी जा रही है। लखनऊ पॉलीटेक्निक में 70 से 80 फीसद छात्रों को अंतिम वर्ष में ही नियुक्ति पत्र मिल जाता है। कुछ ऐसा ही हाल समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित गोविंद बल्लभ पंत राजकीय पॉलीटेक्निक का है जहां 70 फीसद विद्यार्थियों को नौकरी कैंपस में ही मिल जाती है।

संस्थानों के इस प्रयास को नजीर बनाकर पूरे प्रदेश में लागू कर नौकरी के अवसर उपलब्ध कराने की रणनीति को अंतिम रूप दे दिया गया है। पॉलीटेक्निक में पढ़ाई के साथ पक्की नौकरी देने के संकल्प के साथ संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने कमर कस ली है। परिषद कार्यालय में स्थापित केंद्रीय प्लेसमेंट सेल को सक्रिय करने और कैंपस सेलेक्शन के लिए कंपनियों को आमंत्रित करने की जिम्मेदारी दी गई है। राजधानी समेत प्रदेश की 150 सरकारी और 19 सहायता प्राप्त पॉलीटेक्निक संस्थानों में कैंपस सेलेक्शन के इंतजाम के साथ ही स्थानीय स्तर पर प्रयास करने करने के लिए प्रधानाचार्यों से कहा गया है।

कोरोना संक्रमण से निपटने की रणनीति तैयार

कोरोना संक्रमण काल के बीच नौकरी की तलाश कैसे की जाएगी,इसका पूरा खाका तैयार कर लिया गया है। इसके प्लेसमेंट सेल को सुरक्षा के साथ निर्धारित संख्या के आधार पर विजिट करना है और उसकी पूरी रिपोर्ट देनी है। रिपोर्ट के आधार पर प्लेसमेेंट की सूची तैयार की जाएगी।

काउंसिलिंग पर जोर

सेवायोजन विभाग की ओर से लगाए जा रहे करियर काउंसिलिंग शिविर को भी प्राथमिकता के आधार पर लगाने की कवायद चल रही है। हर संस्थान को जिला सेवायोजन अधिकारी से संपर्क कर ऐसे शिविर को ऑनलाइन ऑफलाइन सुविधानुसार लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा जिससे विद्यार्थियों को करियर चुनने में आसानी हो।

क्‍या कहते हैं संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद सचिव ? 

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद सचिव एसके वैश्य के मुताबिक, पढ़ाई के साथ नौकरी देने के लिए स्थापित केंद्रीय प्लेसमेंट सेल को सक्रिय करने की तैयारी की जा रही है। कैंपस सेलेक्शन के माध्यम से अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को नौकरी देने की कवायद का यह हिस्सा है। करियर काउंसिलिंग के माध्यम से युवाओं की शंकाओं का समाधान किया जाएगा।साभार-दैनिक जागरण

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version