दिहाड़ी मजदूर बना रखे थे निदेशक, आयकर विभाग ने पकड़ा 170 करोड़ का काला धन

आयकर विभाग ने स्टील उत्पादों का निर्माण करने वाले ओडिशा के औद्योगिक समूह के यहां छापा मारकर 170 करोड़ रुपये का काला धन पकड़ा है। इसके अलावा कंपनी में कई ऐसे निदेशक भी पकड़े गए जो असल में दिहाड़ी मजदूर थे।

सीबीडीटी ने मंगलवार को बताया कि समूह के राउरकेला और उसके आसपास स्थित ठिकानों पर अधिकारियों ने 3 दिसंबर को छापे मारे थे। अधिकारियों ने पाया कि कंपनी ने 2 वित्तीय वर्षों के लिए 17 बोगस कंपनियों के नाम पर 170 करोड़ रुपये की बोगस खरीद दिखाई थी। आयकर विभाग ने इन 17 बोगस कंपनियों के नाम तो नहीं जारी किए लेकिन इनके द्वारा अपराध कबूल करने की जानकारी दी है।
अधिकारियों ने यह भी पाया कि औद्योगिक समूह ने इन फर्जी कंपनियों के नाम पर बैंक से भी पैसे उठाए थे। इन कंपनियों के निदेशक दिहाड़ी मजदूरों को बनाया था और इन लोगों को इसके बारे में भनक तक नहीं थी कि उनके नाम पर क्या गोरखधंधा चल रहा है। साभार-अमर उजाला

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।साभार-अमर उजाला 

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

 

Exit mobile version