गाजियाबाद महाराजपुर क्षेत्र में उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की लाचारी पड़ रही है पार्षद साहब पर भारी

ग़ाज़ियाबाद। महराजपुर चौकी क्षेत्र में उत्तरप्रदेश परिवहन विभाग की बसे इन दिनों महराजपुर वासियों के लिए जी का जंजाल बनी हुई है। लिंकरोड थाना मोड़ से शुरू होती बसो की कतारे कौशाम्बी मुख्य बसअड्डे तक दोनो तरफ के मार्गो पर दो कतारों में खड़ी रहती हैं। इन बसो के मार्ग अवरुद्ध करने से ना सिर्फ महाराजपुर के दुकानदार परेशान है, बल्कि आसपास के क्षेत्र में बनी फैक्ट्री व कंपनी के कर्मचारियों को भी लंबे जाम का झाम झेलना पड़ता है। महराजपुर चौकी के नज़दीक बने पैसेफिक मॉल से बी ई एल सौर ऊर्जा मार्ग गांव का एक मात्र मार्ग है जो अब इन दिनों बसो के देर तक सड़क पर खड़े रहने के चलते जाम रहता है।

दिनभर बसो की आवजाही और जाम से तंग स्थानीय निवासियों ने इस संबंध में क्षेत्र के पार्षद चौधरी आरिफ़ हारून के प्रति भी नाराज़गी व्यक्त करनी शुरू कर दी है स्थानीय निवासियों की माने तो वो क्षेत्रीय पार्षद द्वारा इस सम्बंध में कोई कदम ना उठाये जाने से क्षुब्ध हैं। जबकि पार्षद चौधरी आरिफ हारून पहले भी इस जाम की किल्लत और बसो के बेतरतीब तरीके से खड़े होने को लेकर मीडिया के जरिए रोडवेज अधिकारियों को सूचित करा चुकें हैं। लेकिन रोड़वेज ग़ाज़ियाबाद एआरएम या अन्य किसी अधिकारी की कान पर जूं तक नहीं रेंगी। इतना ही नहीं रोडवेज अधिकारी खुद इंटरसेप्टर बीच सड़क पर लगाकर इन बसों को देर तक बस अड्डे में दाखिल होने से रोके रखते हैं।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version