डीयू छात्रा ने हिम्मत दिखाकर मोबाइल लुटेरा दबोचा

हमारा गाजियाबाद ब्यूरो। बुधवार सुबह वसुंधरा में एक युवती ने मोबाइल लुटेरे को दबोच लिया। बदमाश ने युवती का मोबाइल लूटकर भागने का प्रयास किया तो युवती ने करीब 300 मीटर तक पीछा कर बदमाश को दबोच लिया और पुलिस चौकी ले पहुंची। चौकी पर कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था इसी बीच बदमाश मौके देखकर भाग निकला। थोड़ी देर में ही बदमाश एक ऑटो से निकला तो युवती ने फिर पुलिस के साथ बदमाश को दौड़ाकर दबोच लिया।
वसुंधरा सेक्टर-3 निवासी आस्था दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए आनर्स कर रही हैं। बुधवार वह बुद्ध चौक के पास मार्निंग वॉक कर रही थीं। इसी बीच ऑटो से उतरे एक बदमाश ने उनका मोबाइल छीन लिया और कनावनी पुलिया की तरफ भागा। युवती ने भी बदमाश के पीछे दौड़ लगा दी और कनावनी पुलिया के पास बदमाश को पैर मारकर गिरा दिया और बदमाश को नीचे गिराकर पिटाई करनी शुरु कर दी और एक युवक की मदद से बदमाश को पकड़ लिया और कनावनी पुलिया पर ही बनी वसुंधरा पुलिस चौकी तक ले गए, लेकिन चौकी पर कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। इसी बीच बदमाश पीछा छुड़ाकर भाग गया। कुछ ही देर में पुलिसकर्मी भी मौके पर आ गए और घटना की जानकारी लेने लगे। इसी बीच एक साइकिल सवार ने बताया कि जिस बदमाश को कुछ देर पहले पकड़ा था वह ऑटो में बैठकर बुद्ध चौकी की तरफ से वसुंधरा लाल बत्ती की तरफ जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस और आस्था को पकड़ने चल दिए। आस्था का कहना है कि बुद्ध चौक के पास ऑटो में बैठे बदमाश ने जैसे ही पुलिस को देखा उसने ऑटो से कूदकर सौर ऊर्जा मार्ग की तरफ दौड़ लगा दी। उसके पीछे पुलिसकर्मी और आस्था भी भागे। रोडवेज के साहिबाबाद डिपो के सामने बदमाश को दबोच लिया गया।

Exit mobile version