भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से फैलते जा रहे हैं और संभावना जताई जा रह है कि कुछ इलाकों में इसका संक्रमण कम्यूनिटी स्तर पर पहुँच गया है। लॉकडाउन के 21वें दिन संक्रमितों की संख्या 9000 के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस वायरस से अब तक 308 लोगों की जान भी जा चुकी है। ऐसे में लॉकडाउन का 14 अप्रैल से आगे बढ़ना तय है। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन के दूसरे फेज में कुछ छूट देने के संकेत भी दिए हैं, ताकि गिरती अर्थव्यवस्था में थोड़ी जान फूंकी जा सके।
पीएम मोदी ने ‘जान भी, जहान भी’ की बात कहकर साफ कर दिया है कि वे कोरोना वायरस से लोगों की जान बचाने के साथ ही उनकी आजीविका और अर्थव्यवस्था को भी बचाना चाहते हैं। ऐसे में लॉकडाउन को अब चरणबद्ध ढंग से हटाया जाएगा। सरकारी सूत्रों ने सोमवार को बताया कि लॉकडाउन 2.0 को पूर्ण लॉकडाउन के रूप में नहीं देखा जा सकता, क्योंकि सरकार कुछ आर्थिक कामकाज को शुरू करने की छूट देने पर विचार कर रही है।
सूत्रों ने बताया कि इसके तहत सरकार कंपनियों और फैक्ट्रियों में काम शुरू करने की अनुमति दे सकती है। इन्हें टाउनशिप जोन में बांटा जाएगा, जहां मजदूर ठीक वैसे ही रहेंगे, जैसे भेल या दूसरी कंपनियों के परिसरों में रहते हैं।
इसके अलावा सरकार ने सभी केंद्रीय मंत्रियों को सोमवार से दफ्तर में आकर काम करने को भी कहा है। सभी मंत्रियों को ये भी निर्देश दिए गए हैं कि वो संबंधित विभागों के संयुक्त सचिवों और उससे ऊपर के रैंक वाले अधिकारियों को भी सोमवार से ड्यूटी पर आने को कहे। सरकार ने कहा है कि सभी विभागों में एक-तिहाई स्टाफ की मौजूदगी सुनिश्चित की जाए।
इस बीच लॉकडाउन हटाने के लिए कई चरणों में काम शुरू हो गया है। इसके लिए देश को तीन जोन में बांटे जाने की कवायद शुरू की जा रही है। इसके तहत ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन बनाए जा रहे हैं। लॉकडाउन को इन्हीं जोन के हिसाब से लागू किया जाएगा।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad